India vs Bangladesh 1st ODI Report: मेहदी हसन की चमत्कारी पारी से जीता बांग्लादेश, टीम इंडिया की एक और शर्मनाक हार
INDIA vs BANGLADESH 1st ODI Full Match Report: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया.
India vs Bangladesh 1st ODI Report: मेहदी हसन की चमत्कारी पारी से जीता बांग्लादेश, टीम इंडिया को मिली एक और शर्मनाक हार
India vs Bangladesh 1st ODI Report: मेहदी हसन की चमत्कारी पारी से जीता बांग्लादेश, टीम इंडिया को मिली एक और शर्मनाक हार
INDIA vs BANGLADESH 1st ODI Full Match Report: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हराकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. टीम इंडिया द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए उतरे बांग्लादेश के 9 बल्लेबाज सिर्फ 136 रन के स्कोर पर ही आउट हो गए थे. बांग्लादेश को अब मैच जीतने के लिए किसी चमत्कार की जरूरत थी और मेहदी हसन मिराज ने बांग्लादेश के लिए ये चमत्कार कर दिखाया. मेहदी हसन ने जबरदस्त दबाव होने के बावजूद एक सच्चे योद्धा की तरह खेले और टीम इंडिया के सपनों पर पानी फेरते हुए बांग्लादेश को जीत दिलाई. बताते चलें कि इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान के बीच हुई 51 रनों की पार्टनरशिप
मेहदी हसन और मुस्तफिजुर रहमान के बीच 10वें विकेट के लिए 51 रनों की पार्टनरशिप हुई. बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में 10वें विकेट के लिए हुई ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी. टीम इंडिया की इस हार में जितनी भागीदारी बल्लेबाजों की है, उतनी ही भागीदारी गेंदबाजों और फील्डरों की भी है. मेहदी हसन जब 15 रन के स्कोर पर खेल रहे थे तब केएल राहुल ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उनका कैच छोड़ दिया. इतना ही नहीं, इसके अगली ही गेंद पर मेहदी हसन एक और ऊंचा शॉट खेला लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने कैच पकड़ने की कोशिश ही नहीं की और खड़े होकर तमाशा देखते रहे. इसके बाद बाकी की सारी कसर दीपक चाहर ने पूरी कर दी. चाहर को गेंदबाजी करता देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वे विकेट लेने के लिए गेंदबाजी कर रहे हैं.
मोहम्मद सिराज ने चटकाए 3 विकेट
बांग्लादेश के लिए लिटन दास ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए. मेहदी हसन 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे. शाकिब अल हसन ने 29 रनों की पारी खेली. इसके अलावा बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 3, कुलदीप सेन ने 2, वॉशिंगटन सुंदर ने 2, दीपक चाहर ने 1 और शार्दुल ठाकुर ने 1 विकेट लिया. शाहबाज अहमद आज खाली हाथ रहे.
TRENDING NOW
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. रोहित शर्मा की टीम 41.2 ओवर में 186 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 5 और इबादत हुसैन ने 4 विकेट चटकाए.
बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप रहे भारत के धुरंधर बल्लेबाज
बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच भी भारत के धुरंधर बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा. मैच की पहली पारी शुरू होने से लेकर खत्म होने तक केएल राहुल को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज बांग्लादेश के बॉलिंग अटैक के सामने नहीं टिक पाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही और कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने आए शिखर धवन छठे ओवर में सिर्फ 7 रनों की पारी खेलकर मेहदी हसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. धवन के आउट होने के बाद रोहित का साथ देने के लिए विराट कोहली मैदान पर आए.
शाकिब अल हसन ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा और विराट कोहली को किया आउट
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारत की पारी को संभाला ही था कि बांग्लादेश के लिए 11वां और अपना पहला ओवर कराने के लिए आए शाकिब अल हसन ने एक ही ओवर में पहले रोहित शर्मा और फिर बाद में विराट कोहली का विकेट लेकर टीम इंडिया को बुरी मुसीबत में डाल दिया. रोहित ने 31 गेंदों में 27 और विराट कोहली ने 15 गेंदों में 9 रन बनाए. शाकिब के एक ही ओवर में रोहित और विराट का विकेट गंवाने के बाद अब टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के कंधों पर आ गई. दोनों बल्लेबाज मिलकर टीम के स्कोर को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने लगे.
केएल राहुल ने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक लगाया
श्रेयस और राहुल के बीच चौथे विकेट के लिए 56 गेंदों में 43 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी थी. लेकिन ये पार्टनरशिप इससे आगे नहीं बढ़ पाई. इबादत हुसैन ने इस पार्टनरशिप को तोड़कर बांग्लादेश को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. पारी के 20वें ओवर में श्रेयस अय्यर इबादत हुसैन का शिकार बने, उन्होंने 39 गेंदों में 24 रन बनाए. अय्यर के आउट होने के बाद छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए वॉशिंगटन सुंदर को भेजा गया. सुंदर ने राहुल के साथ मिलकर एक लंबी पार्टनरशिप का प्लान बनाया. इसी बीच केएल राहुल ने अपने वनडे करियर का 11वां अर्धशतक पूरा किया. लेकिन राहुल के साथ लंबी पार्टनरशिप करने का सुंदर का प्लान बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ.
वॉशिंगटन सुंदर ने 43 गेंदों में बनाए सिर्फ 19 रन
पार्टनरशिप के चक्कर में सुंदर ने न सिर्फ बहुत धीमी बल्लेबाजी की बल्कि जरूरत के समय अपना विकेट भी गंवा दिया. वॉशिंगटन सुंदर ने 43 गेंदों में 19 रनों की सुस्त पारी खेली और शाकिब का तीसरा शिकार बने. इसके बाद केएल राहुल को किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. शाहबाज अहमद बिना खाता खोले इबादत हुसैन का दूसरा शिकार बन गए. इसके बाद शाकिब अल हसन ने एक बार फिर अपने एक ही ओवर में पहले शार्दुल ठाकुर को आउट किया और फिर दीपक चाहर को भी वापस पवेलियन भेज दिया. शार्दुल के बल्ले से 2 रन निकले तो दीपक चाहर बिना खाता खोले ही अपना विकेट गंवा बैठे. इसके कुछ ही देर बाद केएल राहुल भी आउट हो गए.
शाकिब अल हसन ने 5 और इबादत हुसैन ने चटकाए 4 विकेट
राहुल ने टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा 70 गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 5 चौके शामिल थे. राहुल को इबादत हुसैन ने अपना तीसरा शिकार बनाया था. टीम इंडिया का आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के रूप में गिरा, उन्होंने 20 गेंदों में 9 रन बनाए और इबादत हुसैन का चौथा शिकार बने. अपने वनडे करियर का डेब्यू मैच खेल रहे कुलदीप सेन 4 गेंदों में 2 रन बनाकर नॉट आउट रहे. बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए तो इबादत हुसैन ने 4 विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा मेहदी हसन के खाते में 1 विकेट आया.
08:35 PM IST