IND vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरी पारी में 163 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए मिला 76 रनों का लक्ष्य
India vs Australia 3rd Test Day 2: चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बावजूद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारत की दूसरी पारी में 64 रन देकर सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला है.
IND vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरी पारी में 163 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए मिला 76 रनों का लक्ष्य (ICC)
IND vs AUS 3rd Test Day 2: दूसरी पारी में 163 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए मिला 76 रनों का लक्ष्य (ICC)
India vs Australia 3rd Test Day 2: चेतेश्वर पुजारा के अर्धशतक के बावजूद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 163 रन पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भारत की दूसरी पारी में 64 रन देकर सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए. ऑस्ट्रेलिया को इंदौर टेस्ट में जीत दर्ज करने के लिए सिर्फ 76 रनों का लक्ष्य मिला है. ऑस्ट्रेलिया की टीम अब शुक्रवार को तीसरे दिन लक्ष्य हासिल करके जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह सुनिश्चित करने के इरादे से उतरेगी.
स्पिनरों के लिए मददगार होल्कर की पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को एक बार फिर जूझना पड़ा और पुजारा (142 गेंद में 59 रन, पांच चौके, एक छक्का) के अलावा कोई भी बल्लेबाज लियोन का डटकर सामना नहीं कर पाया. लियोन ने मैच में 99 रन देकर कुल 11 विकेट चटकाए. पुजारा के अलावा सिर्फ श्रेयस अय्यर (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए. भारतीय बल्लेबाजों को खराब शॉट सेलेक्शन का खामियाजा भी भुगतना पड़ा जबकि ऑस्ट्रेलिया ने शानदार फील्डिंग की.
पहली पारी में सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई थी भारतीय टीम
भारतीय टीम बुधवार को पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर सिमट गई थी जिसके बाद गुरुवार को सुबह के सत्र में तेज गेंदबाज उमेश यादव और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 197 रन पर समेटकर मेजबान टीम की वापसी की उम्मीद जगाई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के आधार पर 88 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शामिल शुभमन गिल (05) एक बार फिर नाकाम रहे और लियोन की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में बोल्ड हो गए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लियोन ने इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (12) को पगबाधा किया जो गेंद ही लेंथ को पूरी तरह से चूक गए. विराट कोहली (13) बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन की गेंद पर चौका जड़ने के बाद अगली गेंद को काफी पीछे जाकर खेलने की कोशिश में पगबाधा हो गए. रविंद्र जडेजा (07) भी चाय के विश्राम से ठीक पहले लियोन की गेंद पर पगबाधा हुए. मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के डीआरएस का सहारा लेने पर उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा.
चेतेश्वर पुजारा ने डटकर किया ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण का सामना
पुजारा हालांकि एक छोर पर डटे रहे. उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ अपने डिफेंस पर भरोसा किया और आगे बढ़कर तथा बैकफुट पर भी कुछ अच्छे शॉट खेले. चाय के बाद अय्यर ने आक्रामक तेवर दिखाए. उन्होंने कुहनेमैन के लगातार ओवरों में छक्के मारे जबकि लियोन पर भी लगातार दो चौके जड़े. अय्यर हालांकि मिशेल स्टार्क की गेंद को फ्लिक करने की कोशिश में हवा में खेल गए और उस्मान ख्वाजा ने बाईं ओर गोता लगाते हुए उनका शानदार कैच लपका. उन्होंने 27 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों से 26 रन बनाए.
श्रीकर भरत (03) ने एक बार फिर निराश किया और लियोन की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए जिससे भारत का स्कोर छह विकेट पर 118 रन हो गया. इस समय टीम को 30 रन की बढ़त हासिल थी. पुजारा ने इसके बाद अश्विन के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने कुहनेमैन की गेंद पर एक रन के साथ 108 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. पुजारा 51 रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कुहनेमैन की ऑफ साइड से बाहर की ओर स्पिन होती गेंद को हवा में खेल बैठे लेकिन एक्सट्रा कवर पर मुश्किल मार्नस लाबुशेन कैच लपकने में नाकाम रहे.
नाथन लियोन ने 23वीं बार पारी में चटकाए 5 विकेट
रविचंद्रन अश्विन (16) ने कुहनेमैन पर चौका जड़ा लेकिन अगले ओवर में लियोन ने उन्हें पगबाधा करके करियर में 23वीं बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट चटकाए. पुजारा क्रीज पर ठोस नजर आ रहे थे लेकिन लियोन की गेंद पर लेग स्लिप में कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया. उमेश यादव (00) भी लियोन की गेंद पर छक्का जड़ने की कोशिश में डीप मिडविकेट बाउंड्री पर कैमरन ग्रीन को कैच दे बैठे. अक्षर पटेल (नाबाद 15) ने लियोन पर छक्का जड़ा लेकिन इस ऑफ स्पिनर ने मोहम्मद सिराज को पगबाधा करके भारतीय पारी का अंत किया.
ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन के अंदर गंवाए 6 विकेट
सुबह के सत्र में उमेश और अश्विन की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटा. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की सतर्क शुरुआत करते हुए पहले घंटे में 16 ओवर में 30 रन जोड़े और इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया. टीम ने हालांकि इसके बाद अंतिम छह विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए. उमेश (12 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (44 रन पर तीन विकेट) ने सुबह के सत्र में तीन-तीन विकेट चटकाए जबकि पहले दिन रविंद्र जडेजा (78 रन पर चार विकेट) ने चार विकेट हासिल किए थे.
ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 156 रन से की. भारत को पहले घंटे में कोई विकेट नहीं मिला लेकिन सिराज और जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (19) और कैमरन ग्रीन (21) को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. भारत ने हैंड्सकॉम्ब को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा. बेहद रक्षात्मक रवैये के साथ खेल रहे हैंड्सकॉम्ब ने अश्विन की गेंद पर शॉर्ट लेग पर श्रेयस अय्यर को कैच थमाया.
अश्विन को दिन के अपने पहले ओवर के लिए लगभग एक घंटा इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने गेंद हाथ में आते ही अपना जलवा दिखाया. हैंड्सकॉम्ब को आउट करने के बाद उन्होंने एलेक्स कैरी (03) और नाथन लियोन (05) को भी पवेलियन भेजा. उमेश ने इस बीच स्टंप्स को निशाना बनाया. उन्होंने अपने पहले ही ओवर में ग्रीन को पगबाधा किया और फिर लगातार ओवरों में मिशेल स्टार्क (01) और टॉड मर्फी (00) को बोल्ड किया.
06:53 PM IST