पाकिस्तान का भूत भगाने के बाद टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज.. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत इस खिलाड़ी को मिला बड़ा ईनाम
ICC T20 World Cup 2022: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली गई अपनी शानदार पारी की बदौलत इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं.
पाकिस्तान का भूत भगाने के बाद टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज.. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत इस खिलाड़ी को मिला बड़ा ईनाम (ICC)
पाकिस्तान का भूत भगाने के बाद टीम इंडिया के लिए आई गुड न्यूज.. विराट कोहली, हार्दिक पांड्या समेत इस खिलाड़ी को मिला बड़ा ईनाम (ICC)
ICC T20 World Cup 2022: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli), रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ खेली गई अपनी शानदार पारी की बदौलत इंटरनेशनल टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में शामिल हो गए हैं. कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नॉटआउट 82 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी. विराट की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया ने पाकिस्तान को मैच की आखिरी गेंद पर 4 विकेट की जीत दर्ज की थी. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई इस पारी के दम पर रैंकिंग में 5 स्थान की छलांग लगाकर अब 14वें स्थान से 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या को भी मिला बड़ा फायदा
विराट कोहली के साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) भी अपनी-अपनी कैटेगरी में ऊपर आ गए हैं. बॉलरों की रैंकिंग में भुवनेश्वर कुमार को दो स्थानों का फायदा हुआ है और वे अब 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर की लिस्ट में तीन पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. गेंदबाजों में भुवनेश्वर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में कसी हुई गेंदबाजी करने का फायदा मिला. उन्होंने उस मैच में 22 रन देकर एक विकेट लिया था.
सूर्य कुमार यादव ने गंवाया दूसरा स्थान
बताते चलें कि पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (849 रेटिंग अंक) टॉप पर बने हुए हैं जबकि न्यूजीलैंड के ओपनिंग बैट्समैन डेवोन कॉनवे (831) तीन पायदान चढ़कर सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. कॉनवे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर 92 रनों की नॉटआउट पारी खेली थी, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने मौजूदा चैंपियन को 89 रन से हराया था. सूर्य कुमार यादव 828 रेटिंग अंक के साथ अब दूसरे से खिसक कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं. उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (799) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम (762) 5वें स्थान पर हैं.
Virat Kohli on the rise 👊
— ICC (@ICC) October 26, 2022
The Indian star's sensational innings against Pakistan sees him surge up in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings 📈
Details ⬇https://t.co/Up2Id40ri0
राशिद खान एक बार फिर बने नंबर-1 बॉलर
TRENDING NOW
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह टी20 में नंबर 1 बन गए हैं. ऑलराउंडर की लिस्ट में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन टॉप पर बने हुए हैं. अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी दूसरे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेने के बाद 40 रन बनाने वाले पंड्या तीसरे स्थान पर हैं.
07:41 PM IST