World Cup 2023: चार साल बाद भी नहीं सुलझी नंबर चार की गुत्थी, वर्ल्ड कप के लिए ये बल्लेबाज हैं दावेदार
World Cup 2023, Team India number four position: विश्वकप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. टीम इंडिया के लिए नंबर चार पोजिशन विश्व कप 2019 से ही एक अनसुलझी गुत्थी बनी हुई है. जानिए कौन हैं इस पोजिशन के लिए दावेदार.
World Cup 2023, Team India number four position: क्रिकेट के महाकुंभ वनडे विश्वकप 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे के साथ ही अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर देगी. टीम इंडिया के लिए नंबर चार पोजिशन की गुत्थी सुलझाना बड़ी चुनौती है. युवराज सिंह के संन्यास लेने के बाद से ही इस क्रम पर कई बल्लेबाज को आजमाया जा चुका है. साल 2019 विश्वकप में भी नंबर चार पोजिशन टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गई थी. .
World Cup 2023: 2019 विश्वकप सेमीफाइनल में खली थी कमी
नंबर चार बल्लेबाज मध्यक्रम की रीढ़ होती है. सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद पारी को संभालने की जिम्मेदारी नंबर तीन और नंबर चार के बल्लेबाजों पर ही होती है. 2019 विश्व कप की शुरुआती दो मुकाबलों में के.एल.राहुल नंबर चार पर उतरे थे. शिखर धवन के चोटिल होने के बाद के.एल.राहुल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. इसके बाद ऋषभ पंत और विजय शंकर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे. सेमीफाइनल में टीम इंडिया को नंबर चार पर विशेषज्ञ बल्लेबाज की कमी खली थी.
World Cup 2023: श्रेयस अय्यर हैं चोटिल, सूर्यकुमार यादव हुए फेल
विश्व कप 2019 के बाद से श्रेयस अय्यर नंबर चार बल्लेबाज की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. श्रेयस अय्यर ने 22 मुकाबलों में 47.35 की औसत से 805 रन बनाए हैं. उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक जड़े हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान श्रेयस अय्यर की पीठ में चोट लग गई थी. सर्जरी के बाद वह रिहैबिलिटेशन में हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर उतरे थे. तीनों ही मैच में वह पहली गेंद पर शून्य रन पर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर विश्वकप तक फिट हो जाते हैं तो नंबर चार पर उनका खेलना तय है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
World Cup 2023: श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में ये हैं दावेदार
नंबर चार पर श्रेयस अय्यर के अलावा भी टीम इंडिया कई बल्लेबाजों को आजमा सकती है. के.एल.राहुल नंबर चार पर लंबे वक्त तक बल्लेबाजी कर चुके हैं. नंबर चार पोजिशन पर के.एल.राहुल ने चार मैचों में 63.00 की औसत से 189 रन बनाए हैं. इसमें एक शतक भी शामिल है. इसके अलावा ईशान किशन भी इस पोजिशन में छह मैचों में बल्लेबाजी कर चुके हैं. ईशान किशन ने छह मुकाबलों में 21.20 की औसत से 106 रन बनाए हैं. ईशान किशन ने एक अर्धशतक भी जड़ा है. के.एल.राहुल और ईशान किशन विकेटकीपिंग भी करते हैं.
05:31 PM IST