IND vs AUS: इन दो लोगों की वजह से हुई ऑस्ट्रेलिया की ऐसी दुर्दशा, जमकर बरसा ये महान खिलाड़ी
IND vs AUS: दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ लॉसन के मुताबिक पैट कमिंस की स्पिन पिचों के बारे में कम जानकारी और असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी की अपर्याप्त सलाह की वजह से ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.
IND vs AUS: इन दो लोगों की वजह से हुई ऑस्ट्रेलिया की ऐसी दुर्दशा, जमकर बरसा ये महान खिलाड़ी (ICC)
IND vs AUS: इन दो लोगों की वजह से हुई ऑस्ट्रेलिया की ऐसी दुर्दशा, जमकर बरसा ये महान खिलाड़ी (ICC)
India vs Australia Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ज्योफ लॉसन ने भारत में टीम के खराब प्रदर्शन के लिए कप्तान पैट कमिंस को जिम्मेदार ठहराया है. दिग्गज खिलाड़ी ज्योफ लॉसन के मुताबिक पैट कमिंस की स्पिन पिचों के बारे में कम जानकारी और असिस्टेंट कोच डेनियल विटोरी की अपर्याप्त सलाह की वजह से ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. बताते चलें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच तीसरे दिन ही खत्म हो गए. जहां रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी ने सबसे अहम भूमिका निभाई.
टीम इंडिया ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात
ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर में पहला टेस्ट पारी और 132 रन से गंवा दिया था जबकि दिल्ली में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. 1980 के दशक में टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक लॉसन ने कहा कि कमिंस ने शेफील्ड शील्ड क्रिकेट के इतने कम मैच खेले हैं जिससे कप्तान को टर्निंग पिच पर रणनीति बनाने का ज्यादा अनुभव नहीं है.
ज्योफ लॉसन ने पैट कमिंस को लेकर उठाए सवाल
लॉसन ने ‘सेन रेडियो’ से कहा, ‘‘कमिंस के पास स्पिन लेती पिचों पर कप्तानी का कम अनुभव है क्योंकि आपके कप्तान ने शेफील्ड शील्ड में काफी कम मैच खेले हैं और वे निश्चित रूप से स्पिन लेती विकेटों पर नहीं खेलता. तो वे सारी रचनात्मक और अनुकूल होने वाली चीजें कहां से सीखता है, इसके लिए वह काफी वीडियो देखता है और फैसले करता है.’’
1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा तीसरा टेस्ट मैच
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को अपने पास बरकरार रखने के बाद भारत 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करने की कोशिश करेगा ताकि वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ले. लॉसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास भारत के निचले क्रम के बल्लेबाज अक्षर पटेल और अश्विन के बीच पार्टनरशिप को तोड़ने के लिए कोई रणनीति नहीं थी जिसकी वजह से टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली.
असिस्टेंट कोच विटोरी पर भी गिरी गाज
लॉसन ने न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर और ऑस्ट्रेलिया मे मौजूदा असिस्टेंट कोच विटोरी पर भी सवाल उठाए कि उन्होंने टीम के स्पिनरों को कोई सलाह नहीं दी. उन्होंने कहा, ‘‘डेनियल विटोरी दुनिया के महान बाएं हाथ के गेंदबाजों में शुमार है, उन्हें सलाह देनी चाहिए थी कि आपको कैसे गेंदबाजी करनी चाहिए और इस तरह की गेंदबाजी के खिलाफ हमें कैसे बल्लेबाजी करनी चाहिए. लेकिन वे ये सब नहीं कर पाए क्योंकि जब मैंने ड्रेसिंग रूम के शॉट देखे तो मैंने सोचा कि इसमें विटोरी ने यहां क्या सलाह दी. वे धीमी गेंदबाजी का महान खिलाड़ी है, तो उन्हें सबसे ज्यादा सलाह देनी चाहिए थी.’’
भाषा इनपुट्स के साथ
07:48 PM IST