Commonwealth Games 2022 India: टेबल टेनिस में भी बजा भारत का डंका, सिंगापुर को हराकर गोल्ड पर जमाया कब्जा
Commonwealth Games 2022 India: मेंस टीम इवेंट में भारत ने फाइनल में सिंगापुर को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की.
मेंस टेबल टेनिस टीम ने किया कमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
मेंस टेबल टेनिस टीम ने किया कमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Commonwealth Games 2022 India: कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games 2022) का पांचवां दिन भारत के लिए शानदार गुजर रहा है. भारतीय मेंस पैडरलर्स ने मंगलवार को भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने का कारनामा किया. मेंस टीम इवेंट में भारत ने फाइनल (table tennis final) में सिंगापुर को हराकर गोल्ड पर कब्जा जमाने में सफलता हासिल की. इस जीत के बाद से ही देशभर से टीम को बधाइयां दी जा रही है.
भारत ने यह मैच 3-1 से जीतने में कामयाबी हासिल की. मैच में भारत के लिए हरमीत देसाई और साथियान ज्ञानशेखरन ने शानदार प्रदर्शन किया. बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम के टेबल टेनिस में मेन्स टीम ने बारबाडोस को 3-0 से शिकस्त देकर अपने अभियान की शुरुआत की थी. इसके बाद भारत ने सिंगापुर को 3-0 से मात दी थी. ग्रुप के आखिरी मुकाबले में भारतीय मेंस टीम ने नॉर्दन आयरलैंड को हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया. क्वार्टरफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3-0 से मात दी.
3⃣rd GOLD FOR MEN'S TEAM 🏓🏓 at #CommonwealthGames 🔥🔥🔥#TeamIndia🇮🇳 defeat Team Singapore 🇸🇬 3️⃣-1️⃣ in the FINAL, defending their 2018 CWG 🥇
— SAI Media (@Media_SAI) August 2, 2022
Bringing home 1️⃣1️⃣th Medal for India at @birminghamcg22
Superb Champions!!#Cheer4India#India4CWG2022
1/1 pic.twitter.com/MgIcBmMl2o
हरमीत और जी साथियान की जोड़ी ने किया कमाल
TRENDING NOW
पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रमंडल खेलों के इतिहास में पुरूषों की टीम स्पर्धा में भारत का यह तीसरा स्वर्ण पदक है. मैनचेस्टर में 2002 में हुए खेलों में टेबल टेनिस को शामिल किये जाने के बाद भारत का यह सातवां पदक है. हरमीत और जी साथियान की जोड़ी ने योन इजाक क्वेक और यू इन कोएन पांग की जोड़ी को 13-11, 11-7, 11-5 से शिकस्त देकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई.
भारतीय खिलाड़ियों ने किया गजब का प्रदर्शन
लेकिन दिग्गज शरत कमल अपनी लय को जारी नहीं रख सके. सेमीफाइनल में नाइजीरिया के विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज खिलाड़ी अरूणा कादरी को हराने वाले शरत पुरुष एकल के पहले मैच में झे यू क्लारेंस चीयू हार गये. सिंगापुर के खिलाड़ी ने उन्हें 11 - 7 , 12 - 14, 11 - 3, 11 - 9 से हराया. विश्व रैंकिंग में 35 वें स्थान पर काबिज जी साथियान ने इसके बाद पांग को 12-10, 7-11 , 11-7, 11-4 से हराकर मुकाबले में भारत की वापसी कराई. हरमीत ने इसके बाद तीसरे एकल मुकाबले में चीयू को हराया.
12:24 PM IST