Asian Games 2023 Medal Tally: दूसरे दिन भारत की झोली में आए दो गोल्ड मेडल, जानिए पदक तालिका का हाल
Asian games 2023, Day 2, Medal Tally:एशियन गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल आए. 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता. वहीं, महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर स्वर्ण पदक जीता. दूसरे दिन बाद जानिए मेडल तालिका का हाल.
Asian games 2023, Day 2, Medal Tally: चीन के हांगझाऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत की झोली में दो गोल्ड मेडल, चार कांस्य पदक आए. 10 मीटर एयर राइफल टीम ने विश्व रिकॉर्ड स्कोर बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को टी20 मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. रोइंग मेंस 4 में जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनीत कुमार, आशीष, रोइंग मेंस क्वाडरपल में परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जैकर खान, सुखमीत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.
Asian games 2023, Day 2, Medal Tally: मेडल तालिका में छठे नंबर पर भारत, टॉप पर चीन
एशियन गेम्स 2022 की मेडल तालिका में भारत 11 मेडल के साथ छठे नंबर पर है. भारत के पास दो गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर मेडल, 6 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं, मेडल तालिका में टॉप पर 50 मेडल्स के साथ चीन है. चीन ने 32 गोल्ड मेडल, 13 सिल्वर मेडल, पांच ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं. दूसरे नंबर पर छह स्वर्ण, सात रजत और नौ कांस्य पदक समेत कुल 22 पदकों के साथ रिपब्लिक ऑफ कोरिया है. तीसरे नंबर पर कुल 11 मेडल्स के साथ उज्बेकिस्तान है. 23 मेडल के साथ जापान चौथे नंबर पर है. जापान के तीन गोल्ड मेडल है. हांग कांग चीन दो गोल्ड मेडल समेत 11 मेडल के साथ पांचवें नंबर पर है.
Asian games 2023, Day 2, Medal Tally: दूसरे दिन इन खिलाड़ियों का रहा जलवा
दूसरे दिन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में कांस्य पदक जीता था. 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल इवेंट में भारत के आदर्श सिंह, अनीश भिनवाला और विजयवीर सिंह ने कांस्य पदक जीता. स्विमिंग में श्रीहरि नटराज ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में जगह बना ली है. लिखित सेलवाराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पुरुष 4*200 फ्री स्टाइल फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि हर चार साल पर होने वाला यह टूर्नामेंट साल 2022 में होना था, लेकिन COVID-19 के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था. भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है. 23 सितंबर से शुरू हुआ ये इवेंट 8 अक्टूबर को खत्म होगा. एशियाई खेल जकार्ता 2018 में भारत ने 570 एथलीटों का दल भेजा था. भारत ने एशियन गेम्स में सबसे अधिक 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य पदक शामिल थे.
07:06 PM IST