PM Balasore Train Accident: ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे PM मोदी, अस्पताल जाकर घायलों का लेंगे जायजा
PM नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर पहुंच गए हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री पहले ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करेंगे और फिर कटक के अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां घायलों को भर्ती कराया गया है.
PM Balasore Train Accident: ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे PM मोदी, अस्पताल जाकर घायलों का लेंगे जायजा
PM Balasore Train Accident: ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल पर पहुंचे PM मोदी, अस्पताल जाकर घायलों का लेंगे जायजा
PM Balasore Train Accident: पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के बालासोर पहुंच गए हैं. हादसे की जगह पर पीएम मोदी ने चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों, आपदा राहत बलों के कर्मियों और रेलवे अधिकारियों के साथ बातचीत की.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi at the site of #BalasoreTrainAccident.#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/rlnQuM9ozS
— ANI (@ANI) June 3, 2023
इसको लेकर पीएम ने कैबिनेट सचिव और स्वास्थ्य मंत्री से घटनास्थल पर बातचीत की. इस दौरान पीएम ने घायलों और उनके परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने को कहा है. ताकि किसी को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और प्रभावितों को आवश्यक सहायता मिलती रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at the site of #BalasoreTrainAccident to take stock of the situation. #OdishaTrainAccident pic.twitter.com/mxwehPzsZZ
— ANI (@ANI) June 3, 2023
हादसे के बाद 280 लोगों की मौत
ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक 280 लोगों की मौत हो गई है और 900 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे के बाद 43 ट्रेनें रद्द की गई है. ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद अब तक 43 ट्रेन रद्द की गई हैं. 1 एक्सप्रेस आंशिक तौर पर रद्द की गई हैं. इसके साथ ही 38 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं. 1 को Reschedule किया गया हैं. 9 ट्रेनों को दोनों तरफ एक स्टेशन पहले रोका जा रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी किया है. हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गई. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है.
सेना की मदद ली जा रही
हादसे के बाद रेल मंत्री विशेष विमान से भुवनेश्वर पहुंच गए हैं, थोड़ी देर में घटनास्थल पर पहुंचेंगे. इसके लिए सेना की मदद ली जा रही है राहत बचाव कार्य जारी है. वायुसेना का हेलिकॉप्टर अस्थायी हेलीपैड पर पहुंचा.
एक दिन का राजकीय शोक की घोषणा
इस हादसे की जांच CRS/ SE Circle AM Choudhary करेंगे. उड़ीसा के मुख्यमंत्री ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. बीजेपी अध्यक्ष ने सरकार के 9 साल पर होने वाले आज के सभी कार्यक्रम रद्द किए हैं. इसी क्रम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपना पश्चिम बंगाल का दौरा छोटा किया और बालासोर जा रहे हैं. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने भी बालासोर हादसे पर शोक जताते हुए राज्य में सभी कार्यक्रम जो पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के जन्मदिन पर होने वाले थे रद्द कर दिए हैं.
हादसे में गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान
कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे के बाद मुआवजे का ऐलान किया गया है. हादसे में मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख के मुआवजे का ऐलान किया गया है. मामूली रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की गई है.
05:04 PM IST