PM Narendra Modi का 4 राज्यों का 36 घंटे का दौरा आज से शुरू, 50 हजार करोड़ की देंगे सौगात, जानिए पूरा शेड्यूल
पीएम नरेंद्र मोदी का आज से 4 राज्यों का दौरा शुरू होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से होगी. 4 राज्यों के इस दौरे में वो छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जाएंगे. जानिए उनका शेड्यूल.
PTI Image
PTI Image
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का आज शुक्रवार से 36 घंटे का दौरा शुरू होगा. अपने 36 घंटे के दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और राजस्थान जाएंगे. 4 राज्यों के दौरे की शुरुआत छत्तीसगढ़ से होगी. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी 50 हजार करोड़ की 50 से ज्यादा योजनाओं की शुरुआत करेंगे. जानिए क्या है उनका पूरा शेड्यूल.
छत्तीसगढ़ में आज देश के प्रधानमंत्री तीन राष्ट्रीय राजमार्गों का शिलान्यास करेंगे. इनमें रायपुर विशाखापट्टनम 6 लेन कॉरिडोर भी शामिल है. इसके बाद वो गोरखपुर के लिए निकल जाएंगे और यहां पर गीता प्रेस के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां वे गीता के महत्व और गीता प्रेस की उपलब्धियों पर विचार रखेंगे. गोरखपुर में गोरखपुर में प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 3.40 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 से गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाएंगे.
गोरखपुर के बाद वो सीधे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहुंचेंगे. पीएम मोदी 7 जुलाई की शाम लगभग साढ़े 4 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां से सीधे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और 20 लाभार्थियों से संवाद करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी मंच पर पीएम आवास से जुड़े 9 लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे. साथ ही आवास से जुड़े 5 लाख लाभार्थियों को आवास की चाबी सौंपी जाएगी. अपने इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी पूर्वांचल की 12,110 करोड़ की विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे. इसके बाद यहां जनसभा करेंगे और भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधियों के साथ टिफिन बैठक करके उनका उत्साह बढ़ाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रात में विश्राम के बाद शनिवार 8 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल पहुंचेंगे.वारंगल में पीएम नरेंद्र मोदी तमाम परियोजनाओं की नींव रखेंगे. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी करीमनगर और वारंगल के बीच एनएच 563 की भी नींव रखेंगे. इसके बाद वो राजस्थान के लिए रवाना हो जाएंगे. राजस्थान के बीकानेर में वो बीकानेर रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का शिलान्यास करेंगे. साथ ही अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस देश को समर्पित करेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:29 AM IST