PM Modi's 74th Birthday: सुबह काशी, दोपहर भुवनेश्वर और फिर नागपुर का करेंगे दौरा...इस तरह पीएम सेलिब्रेट करेंगे बर्थडे
Happy Birthday PM Narendra Modi: हर बार की तरह इस बार भी पीएम का जन्मदिन कार्यदिवस के तौर पर गुजरेगा. पीएम आज काशी, भुवनेश्वर और नागपुर के दौरे पर रहेंगे. इस पीएम भुवनेश्वर में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे.
Modi 74th Birthday: आज 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का जन्मदिन है. पीएम मोदी आज 74 साल के हो गए है. इस बार पीएम मोदी का जन्मदिन बेहद खास है क्योंकि आज उनकी NDA सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. हर बार की तरह इस बार भी पीएम का जन्मदिन कार्यदिवस के तौर पर गुजरेगा. पीएम आज काशी, भुवनेश्वर और नागपुर के दौरे पर रहेंगे. इस पीएम भुवनेश्वर में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. उनमें से एक है सुभद्रा योजना (Subhadra Yojana). इस स्कीम के तहत ओडिशा की महिलाओं को 50,000 रुपए तक की मदद दी जाएगी. आइए जानते हैं कि कैसा रहेगा पीएम मोदी का आज का शेड्यूल.
ये है पीएम का आज का शेड्यूल
पीएम मोदी अपने जन्मदिन पर तीन राज्यों का दौरा करेंगे. इसकी शुरुआत वो अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी यानी काशी से करेंगे. पीएम मोदी सुबह काशी पहुंचकर विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर सकते हैं, इसके बाद वो ओडिशा के भुवनेश्वर जाएंगे.
भुवनेश्वर में पीएम पहले PMAY-URBAN योजना के लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे और बातचीत करेंगे. इसके बाद पीएम भुवनेश्वर में कई योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इन योजनाओं में सबसे ज्यादा चर्चा सुभद्रा योजना की है. सुभद्रा योजना के तहत 21 से 60 साल की उम्र वाली करीब एक करोड़ महिलाओं को पांच साल में 50,000 रुपए दिए जाएंगे. हर साल महिलाओं के खाते में 10,000 रुपए डाले जाएंगे. ये 10,000 रुपए भी दो किस्तों में आएंगे. पहली किस्त 8 मार्च को महिला दिवस पर और दूसरी किस्त रक्षाबंधन पर मिलेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ओडिशा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नागपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. NDA सरकार की कमान संभालने के बाद वो पहली बार नागपुर दौरे पर जा रहे हैं. बता दें कि नागपुर में ही आरएसएस का हेड ऑफिस भी है. हालांकि पीएम वहां जाएंगे या नहीं, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
आज से शुरू होगा सेवा पखवाड़ा
पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है. इसकी शुरुआत आज 17 सितंबर से होगी और ये सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा. सुबह 11 बजे पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ करेंगे. सेवा पखवाड़े में बीजेपी के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग समाजों और वर्गों से जुड़कर समस्याओं का समाधान खोजेंगे. इस बीच तमाम जिलों में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे. गांव, गली, चौराहों, चौपालों में सेवा कार्य किया जाएगा. स्वच्छता संबंधित अभियान चलाए जाएंगे.
सोशल मीडिया पर शुरू हुआ शुभकामनाओं का सिलसिला
पीएम मोदी के जन्मदिन पर सुबह से ही देश-दुनिया के तमाम नेताओं की शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो गया है. गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा] उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से लेकर सीएम योगी तक ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है.
08:56 AM IST