National Brother’s Day Gift Ideas: नोंक-झोंक तो रोज करते हैं, आज ये गिफ्ट्स देकर भाई लिए ब्रदर्स डे को बनाएं यादगार
National Brother’s Day 2023 उस भाई के प्रति अपना स्नेह प्रकट करने का दिन है, जो एक दोस्त बनकर आपका साथ निभाता है और पिता की तरह अपने फर्ज को पूरा करता है. आज इस खास मौके पर अपने भाई के दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो उसे दें उसका पसंदीदा तोहफा.
Image- Freepik
Image- Freepik
Happy Brother’s Day: जिस तरह मां के लिए मदर्स डे, पिता के लिए फादर्स डे मनाया जाता है, उसी तरह हर साल 24 मई को ब्रदर्स डे (National Brother’s Day) मनाया जाता है. ये दिन उस भाई के प्रति अपना स्नेह प्रकट करने का दिन है, जो एक दोस्त बनकर आपका साथ निभाता है और पिता की तरह अपने फर्ज को पूरा करता है. नेशनल ब्रदर्स डे को मनाने की शुरुआत भले ही अमेरिका से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे ये पॉपुलर हो गया और भारत समेत दूसरे देशों में भी मनाया जाने लगा. आज इस खास मौके पर अपने भाई के दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो उसे दें उसका पसंदीदा तोहफा. यहां जानिए गिफ्ट आइडियाज.
स्मार्ट वॉच
आजकल लोगों में स्मार्ट वॉच का बहुत क्रेज है. अगर आपके भाई के पास स्मार्ट वॉच नहीं है, तो आज के दिन आप उसे इस वॉच को गिफ्ट कर सकते हैं. स्मार्ट वॉच आसानी से आपको मार्केट में कहीं भी मिल जाएगी. ये गिफ्ट आपके भाई को जरूर पसंद आएगा.
सनग्लासेज
सनग्लासेज का शौक भी आजकल सभी को होता है और भाई लोग तो अक्सर घर से बाहर रहते हैं, ऐसे में उन्हें इसकी जरूरत भी होती है. आप आज के दिन उन्हें एक बेहतरीन का ब्रांडेड सनग्लासेज तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. सनग्लासेज खरीदते वक्त ध्यान रखें कि क्या ये यूवी किरणों को 100% रोकने की क्षमता रखता है या नहीं.
मोबाइल
TRENDING NOW
अगर आपका बजट अच्छा खासा है, तो आप अपने भाई को उसका पसंदीदा मोबाइल गिफ्ट करके उसका दिल जीत सकते हैं. लड़कों को गैजेट्स का बहुत शौक होता है. इस गिफ्ट से आपका भाई बहुत खुश होगा.
कस्टमाइज गिफ्ट
आजकल कस्टमाइज गिफ्ट्स भी काफी चल रहे हैं. आप भाई को ब्रदर्स डे के मौके पर उसकी तस्वीर वाली बेडशीट, कुशन या वॉल क्लॉक गिफ्ट कर सकते हैं. जिसे वो अपने रूम में इस्तेमाल कर सकता है. इसके अलावा आप भाई को फोटो कोलाज भी बनवाकर दे सकते हैं.
फिटनेस गैजेट्स
अगर आपका भाई फिटनेस फ्रीक है, तो उसको आप फिटनेस से जुड़ा कोई गैजेट गिफ्ट कर सकते हैं. आजकल बाजार में पोर्टेबल ट्रेडमिल, डाइट मीटर, फिटनेस ट्रैकर से लेकर तमाम तरह के गैजेट्स मिलते हैं. आप उसकी जरूरत के हिसाब से कुछ भी गिफ्ट कर सकते हैं.
09:17 AM IST