टेंशन को दूर करने का नया साधन बन रहे मीम्स, स्मार्टफोन यूजर्स हर दिन इतने देर करते हैं स्क्रॉल
Memes Consumption India: एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि औसतन भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स एक दिन में 30 मिनट मीम्स देखने पर खर्च करते हैं. लोगों का मानना है कि इससे उनका तनाव दूर होता है.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Memes Consumption India: भारत स्मार्टफोन यूजर्स को मनोरंजन के लिए मीम्स की दुनिया काफी पसंद आने लगी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय यूजर्स हर 30 मिनट सिर्फ मीम्स देखने में खर्च कर रहे हैं और पिछले साल के मुकाबले, 80 फीसदी ने इसके इस्तेमाल में वृद्धि की बात कही है. स्ट्रेटजी कंस्लटिंग फर्म रेडसीर (Redseer) ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसके मुताबिक, अधिकांश स्मार्टफोन यूजर्स अपने तनाव को दूर करने के लिए Memes को एक अच्छे माध्यम के रूप में देखते हैं, वहीं 50 फीसदी ने कहा कि उनके मीम्स के खपत में वृद्धि हो सकती है.
लोग खुद से जोड़ पाते हैं मीम्स
रेडसीर में पार्टनर मृगांक गुटगुटिया (Mrigank Gutgutia) ने कहा कि इन मीम्स को इसलिए तेजी से शेयर किया जाता है कि समान पंसद वाले ग्रुप इससे खुद को जोड़ पाते हैं और अधिकांश लोगों के साथ ऐसा होता है कि वह खुद को इन मीम्स से जोड़ पाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि 80 फीसदी लोग ने पिछले साल के मुकाबले खुद मीम्स देखने के समय में वृद्धि की है.
तेजी से बढ़ रही है कंटेंट की मांग
उन्होंने बताया कि मीम्स अब एंटरटेनमेंट सेक्टर के पीक पर हैं. इस बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, मीम क्रिएशन प्लेटफॉर्म बाजार में भीड़ लगा रहे हैं, जो दर्शाता है कि इस उद्योग के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्ड पर है.
सभी बना रहे हैं मीम्स
TRENDING NOW
गुटगुटिया ने कहा, "90 फीसदी कंज्यूमर्स खुद मीम्स बना सकते हैं, जो मीम बनाने वाले ऐप्स की बढ़ती मांग को दर्शाते हैं. सोशल मीडिया पर सबसे पहले ये मीम्स शेयर होते है, जिसके बाद देखते-देखते ही यह दोस्तों और परिवार के बीच भी लोकप्रिय हो जाते हैं.
रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है, "सोशल मीडिया ने सभी को कंटेंट क्रिएशन में अपना हाथ आजमाने का मौका दे दिया है. जिसके चलते मीम्स बनाने वाले ऐप और प्लेटफॉर्म का विकास हो रहा है."
ब्रांड बिल्डिंग के लिए काम की चीज है मीम्स
लोग ब्रांड बिल्डिंग के लिए और क्रिएटिव आउटलेट के रूप में मीम्स को कंज्यूम करना या बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट में भी इसे लेकर कहा गया है कि मीम्स के इतने कम समय में इतना सफल होने का एक और कारण यह भी है कि कोई भी व्यक्ति इनसे जुड़ सकता है और यह ब्रांड बिल्डिंग और मार्केटिंग के लिए काफी अच्छा काम कर रहा है.
02:08 PM IST