मार्च के महीने में झुलसाने लगी गर्मी, इन राज्यों के लिए IMD ने जारी किया Heat Wave का अलर्ट
मार्च के महीने में ही देश के तमाम हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है. झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत तमाम जगहों पर तापमान 40 के करीब पहुंच गया है.
)
09:25 AM IST
होली का त्योहार बीतते ही गर्मी ने दस्तक दे दी है. होली के बाद से ही अचानक तमाम जगहों पर गर्मी का असर बढ़ा है. अभी सिर्फ मार्च का आधा महीना बीता है लेकिन झारखंड, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और ओडिशा समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि तमाम जगहों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है. ऐसे में मौसम विभाग ने कुछ जगहों को लेकर अलर्ट जारी किया है.
पश्चिम बंगाल के इन शहरों के लिए अलर्ट
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बंगाल के पश्चिमी जिलों में लू चलने का अनुमान लगाया है. आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि पुरुलिया, बांकुरा और पश्चिम बर्धमान के पश्चिमी जिलों में मंगलवार तक लू चलने की संभावना है. वहीं राज्य के गंगा क्षेत्र में मंगलवार तक गर्मी रहने की संभावना है. हालांकि 20 मार्च से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. गंगा क्षेत्र के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
झारखंड में भी लू का अलर्ट
झारखंड में भी गर्मी तेजी से बढ़ रही है. डाल्टनगंज, बोकारो थर्मल और जमशेदपुर समेत राज्य के 7 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में भी पारा 37 डिग्री तक पहुंच गया है. इसके अलावा ओडिशा के कुछ शहरों में भी तापमान 40 डिग्री के आसपास रहा.मौसम विभाग ने संबलपुर और मयूरभंज समेत कई जिलों के लिए आने वाले दिनों में लू की चेतावनी जारी की है.
तेलंगाना में 5 जिलों के लिए हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट
TRENDING NOW
)
Rich Dad Poor Dad के लेखक ने 411 शब्दों में बता दिया सोने का पूरा भविष्य, 2035 तक 30,000 डॉलर को पार कर जाएगा गोल्ड
)
RBI ने कैंसिल किया इस को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस, नहीं कर पाएगा बैंकिंग कारोबार, अब आपके जमा पैसों का क्या होगा?
)
गुरुग्राम को टक्कर देने आया ये इलाका, जेवर एयरपोर्ट से प्रॉपर्टी रेट का रॉकेट होना तय! होगी पैसों की बारिश!
इसके अलावा आईएमडी ने तेलंगाना के 5 जिलों के लिए भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के अनुसार, आदिलाबाद, कोमाराम भीम असिफाबाद, मंचेरियल और जगतियाल जिलों में अलग-अलग जगहों पर लू चलने की संभावना है. यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिनों में यहां का तापमान 41-44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.
महाराष्ट्र में भी बढ़ी गर्मी
महाराष्ट्र में भी गर्मी काफी तेजी से बढ़ रही है. फरवरी के आखिर से ही यहां गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था. आने वाले दिनों में यहां गर्मी और ज्यादा बढ़ सकती है. जानकारी के अनुसार राज्य के चंद्रपुर में तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, ब्रम्हपुरी, सोलापुर और वर्धा जैसे अन्य कई जगहों पर भी तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा.
कर्नाटक में भी अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर आंतरिक कर्नाटक में 15 से 19 मार्च तक तापमान में बढ़ोतरी की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार कलबुर्गी जिले के ऐनापुर होबली गांव में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में यहां के लोगों को गर्मी से बचने के लिए एहतियात बरतने की सलाह दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने शनिवार को लोगों दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच बाहर जाने से बचने के लिए कहा है.
09:25 AM IST