महाकुंभ में महाजाम, प्रयागराज से मध्यप्रदेश तक फंसे लोग…MP पुलिस ने लोगों से की ये अपील
प्रयागराज से लेकर मध्यप्रदेश तक जाम में फंसे हुए हैं. 1 या 2 घंटे नहीं, बल्कि 60 से 70 घंटों तक लोग जाम में फंसे हुए हैं. इसे दुनिया का सबसे लंबा जाम कहा जा रहा है.
)
144 साल बाद प्रयागराज में लगे महाकुंभ ने कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं, एक रिकॉर्ड जाम को लेकर भी बना लिया है. इन दिनों महाकुंभ के चलते इतना लंबा जाम लगा है कि लोग प्रयागराज से लेकर मध्यप्रदेश तक जाम में फंसे हुए हैं. 1 या 2 घंटे नहीं, बल्कि 60 से 70 घंटों तक लोग जाम में फंसे हुए हैं. इसे दुनिया का सबसे लंबा जाम कहा जा रहा है. इसके चलते मध्यप्रदेश की पुलिस ने भी लोगों से खास अपील की है.
प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगा भीषण जाम। कटनी एसपी ने श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर वापस लौटने की अपील की। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल... #MahaKumbhMela2025 #MahaKumbh #MahaKumbh2025Prayagraj #Prayagraj #ViralVideo pic.twitter.com/imIaFWJ3HP
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 10, 2025
कटनी के SP ने की अपील
प्रयागराज महाकुंभ में जा रहे श्रद्धालुओं की वजह से मध्य प्रदेश के कई जिलों में भीषण जाम लगने की स्थिति है. इन स्थितियों से लोगों को सतर्क करने के लिए कटनी की पुलिस लगातार लोगों से खास अपील कर रही है. कटनी के एसपी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वो श्रद्धालुओं से हाथ जोड़कर वापस लौटने की अपील कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मध्यप्रदेश के सीएम ने भी किया था ये पोस्ट
TRENDING NOW

3 करोड़ 91 लाख 45 हजार रुपए सिर्फ ब्याज से कमाई, 30 की उम्र वालों के लिए SIP का धांसू प्लान- मिलेंगे पूरे ₹4.50 Cr

52 वीक हाई से 51% टूट चुका है ये Railway PSU Stock, अब रक्षा मंत्रालय से मिला 16.89 करोड़ रुपए का ऑर्डर
बता दें कि हाल ही में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी संगम में स्नान करने के लिए पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर श्रद्धालुओं से एक अपील की है. उन्होंने लिखा कि ‘प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.
यह क्षेत्र अंतर्गत सभी जिला प्रशासन से लेकर नगरीय निकायों के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया है कि तुरन्त श्रद्धालुओं सहित सभी प्रभावित लोगों के लिए बुनियादी सुविधाओं जैसे भोजन, पानी, ठहरने की समुचित व्यवस्था, शौचालय एवं अन्य नागरिक सुविधाओं का इंतजाम किया जाए. मेरा सभी श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध है कि आप भी सुगम आवागमन व्यवस्था बनाने में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें, साथ ही इस क्षेत्र अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधि भी प्रशासन के साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें.’
प्रयागराज महाकुम्भ 2025 में सम्मिलित होने जा रहे बड़ी संख्या में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों के श्रद्धालुओं का चाक घाट (रीवा) से लेकर जबलपुर-कटनी-सिवनी जिले तक यातायात प्रभावित होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, वाहनों में ज्यादातर बुजुर्ग, महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 9, 2025
यह क्षेत्र…
01:11 PM IST