MP Election 2023, BJP List: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट, आकाश विजयवर्गीय का कटा टिकट
Madhya Pradesh Election 2023, BJP fifth List of Candidates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बीजेपी ने पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में कुल 92 उम्मीदवारों के नाम हैं. जानिए लिस्ट में किसे मिला टिकट और किसका कटा पत्ता.
Madhya Pradesh Election 2023, BJP fifth List of Candidates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. पांचवीं लिस्ट में कुल 92 उम्मदीवारों के नाम हैं. ऐसे में बीजेपी ने गुना और विदिशा को छोड़कर 228 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. भाजपा ने 17 अगस्त को मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में कुल 39 उम्मीदवारों के नाम थे. दूसरी लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्री समेत 39 कैंडिडेट्स के नाम थे. तीसरी लिस्ट में एक कैंडिडेट और चौथी लिस्ट में सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कुल 57 कैंडिडेट्स के नाम थे.
Madhya Pradesh Election 2023, BJP fifth List of Candidates: आकाश विजयवर्गीय का कटा टिकट, तीन मंत्रियों और 29 विधायकों को नहीं मिले टिकट
बीजेपी की पांचवी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का टिकट इंदौर तीन विधानसभा सीट से कट गया है. इसके अलावा तीन मंत्रियों- ओपीएस भदौरिया, यशोधरा राजे सिंधिया और गौरीशंकर बिसेन और 29 विधायकों के टिकट कट गए हैं. कांग्रेस से आए सिद्धार्थ तिवारी और सचिन बिड़ला को टिकट दिया गया है. निर्दलीय विधायक रहे प्रदीप जायसवाल को टिकट दिया है. मंत्रियों में उषा ठाकुर, इन्द्र परमार, महेंद्र सिसोदिया, ब्रिजेंद्र यादव और सुरेश राठवा समेत पांच मंत्रियों को इस सूची में टिकट दिया गया है.
भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के लिए निम्नलिखित नामों पर अपनी स्वीकृति प्रदान की। (1/2) pic.twitter.com/uf9lUtATot
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 21, 2023
Madhya Pradesh Election 2023, BJP fifth List of Candidates: गौरीशंकर बिसेन की बेटी को मिला टिकट, उम्मीदवारों में कुल 12 महिलाएं
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
गौरीशंकर बिसेन की जगह उनकी बेटी मौसम बिसेन को बालाघाट विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं, उम्मीदवारों की पांचवीं सूची में कुल 12 महिलाए हैं. बड़वाह से कांग्रेस के वर्तमान विधायक सचिन बिरला को टिकट दिया गया है. सचिन हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं. होशंगाबाद में कांग्रेस के गिरिजाशंकर शर्मा के खिलाफ उन्हीं के भाई और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रीय ज्योतिरादित्य सिंध्या के गृह नगर गुना और विदिशा विधानसभा सीट के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है.
Madhya Pradesh Election 2023, BJP fifth List of Candidates: एक चरण में होगा मतदान, तीन दिसंबर को होगी मतगणना
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में 230 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं, राजस्थान और मिजोरम में 23 अगस्त को एक चरण में मतदान होगा. तेलंगाना में 30 नवंबर तथा सात नवंबर को दो चरणों मतदान होगा. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में सात एवं 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पांचों राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को होगी. साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114 सीटे मिली थी. भारतीय जनता पार्टी को 109 सीटें मिली थी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सीएम पद की शपथ ली थी. साल 2020 में कांग्रेस के 22 विधायकों ने बगावत कर इस्तीफा दे दिया और कमलनाथ सरकार गिरा दी थी. इसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने दोबारा सीएम पद की शपथ ली थी.
11:55 PM IST