घर में लगाएं ये नेचुरल एयर फ्रेशनर, खूबसूरती बढ़ाने के साथ ही जहरीली हवा से मिलेगा निजात
घर में एयर प्यूरिफायर को खरीदकर लगाना महंगा होता है. लेकिन एक पौधे को लगाकर आप ये खर्चा बचा सकते हैं.
जो लोग फूलों से प्यार करते हैं वे अपने घर में इनडोर फूलों के पौधे लगाते हैं. ये पौधे सुंदर होते हैं, इनमें से कई घरेलू पौधों के लिए स्टडी भी की गई है. और उनके अमेजिंग फायदों के कारण आप उनको घर लाना चाहेंगें. इनडोर पौधों को लगाने के कई कारण हैं, जैसे लिली जो सभी प्रकार की किस्मों में आती हैं. पीस लिली न केवल इसके कम रखरखाव के लिए पॅापुलर है. बल्कि ये एक सजावटी पौधा भी है. ये पौधा हेल्थ के लिए फायदेमंद है. ये हवा को प्यूरिफाई करता है. घर में कई पॅाल्यूटेंट मौजूद होते हैं जो हेल्थ से रिलेटेड कई परेशानियों का कारण बनते हैं. हालांकि बहुत से लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. आप इससे रिलेटेड सोर्स को हटाकर और सही वेंटिलेशन से हानिकारक गैसों और वीओसी को कंट्रोल कर सकते हैं. हाउस प्लांट्स जैसे कि पीस लिली को कोबरा पौधों के रूप में भी जाना जाता है. ये पौधे पॅाल्यूटेंट को कम करने में मददगार साबित होते हैं. नासा के एक एक्सपेरिमेंट के अनुसार, बेंजीन, ज़ाइलीन, कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मलडिहाइड जैसे पॅाल्यूटेंट को पीस लिली का पौधा एब्जॅार्ब कर सकता है. इसलिए ये 60 फीसदी पॅाल्यूटेंट को खत्म कर हवा में नमीं मिलाकर उसे सांस लेने लायक बनाता है.
क्यों है ये परफेक्ट हाउस प्लांट
ये बाहर से आने वाले पॅाल्यूटेंट के अलावा आप जो घर में प्रॅाडक्ट यूज करते हैं उनसे निकलने वाली हार्मफुल वैपर से भी आपकी रक्षा करने में मदद करता है. वार्निश, पेंट, रबिंग अल्कोहल, नेल पॉलिश रिमूवर, आदि में एसीटोन और अल्कोहल होता है. ये एसीटोन और अल्कोहल जैसे पॅाल्यूटेंट से आपको प्रॅाटेक्ट करता है. जितना ज्यादा आप इन वैपर के कॅान्टेक्ट में आते हैं, ये सिरदर्द, समन्वय की कमी, लो ब्लडप्रेशर, एसीटोन पॅाइजनिंग और सुस्ती का कारण बन सकते हैं. इसलिए, जब आपके घर में पीस लिली होती है, तो ये आपके घर में आस-पास की हवा को इन वैपर से मुक्त रखने में मदद करती है.
हवा से मोल्ड स्पॅार को हटाता है
हाई मॅाश्चर वाले कमरों में मौजूद फफूंदी को हटाने के साथ पीस लिली हवा में मौजूद मोल्ड स्पॅार को खत्म करने में मदद करती है. ये स्पेशली उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो इन मोल्ड स्पॅार से सेंसिटिव हैं. मोल्ड स्पॅार के कॅान्टेक्ट में आने से आंखों में जलन, खांसी, छींक, गले में जलन, स्किन में जलन आदि होती है. इसके साथ ही अस्थमा, पुरानी फेफड़ों की बीमारी वाले लोगों को भी इसके संपर्क में आने से परेशानी हो सकती है. ऐसे में अगर आपके पास पीस लिली है, तो ये हवा में मौजूद मोल्ड स्पॅार को खत्म करके उन्हें कम करने में मदद करता है. साथ ही ये कंप्यूटर और टेलीविजन से हानिकारक रेडिएशन को खत्म करने के लिए भी जाना जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:15 PM IST