मामूली सी सुपारी खत्म कर सकती है आपके बुरे दिन, बस शनिवार की रात करना होगा ये एक काम
सुपारी का इस्तेमाल पूजा पाठ के तमाम कार्यों के लिए किया जाता है. लेकिन सुपारी के तमाम उपाय आपके जीवन की कई परेशानियों को भी हल कर सकते हैं. जानिए कैसे !
मामूली सी सुपारी खत्म कर सकती है आपके बुरे दिन, बस शनिवार की रात करना होगा ये एक काम (Zee News)
मामूली सी सुपारी खत्म कर सकती है आपके बुरे दिन, बस शनिवार की रात करना होगा ये एक काम (Zee News)
इन दिनों नवरात्रि चल रहे हैं. नवरात्रि के दिनों में माता रानी की पूजा के समय साबुत सुपारी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है. इसके अलावा पूजा के दौरान यदि भगवान की तस्वीर न हो तो सुपारी को प्रतिरूप मानकर पूजा जाता है. कुल मिलाकर सुपारी को पूजा पाठ के दौरान इस्तेमाल करना शुभ माना गया है. लेकिन क्या आपको पता है कि सुपारी आपकी आर्थिक स्थिति को भी ठीक कर सकती है? ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बताते हैं कि सुपारी के उपाय आपके जीवन की तमाम परेशानियों को हल कर सकते हैं. यहां जानिए इन उपायों के बारे में.
सुपारी के उपाय
- अगर आपके परिवार में आर्थिक संकट है, तो आप शनिवार की रात को पीपल के पेड़ की पूजा करें. पूजा के बाद एक सिक्का और सुपारी को पीपल देव को अर्पित करें. अगली सुबह स्नान के बाद जाएं और पीपल पर जल चढ़ाएं. इसके बाद एक पीपल का पत्ता तोड़ें. इस पत्ते में सुपारी और एक के सिक्के को उठाकर रख दें. इसके बाद इसे लाल धागे से लपेटें और उस स्थान पर रख दें, जहां पर आप धन रखते हैं. इस उपाय को करने के कुछ समय बाद ही आपके परिवार में धन आगमन के स्रोत बनने शुरू हो जाएंगे और आर्थिक हालात सुधरने लगेंगे.
- इसके अलावा आप पूजा के समय दो सुपारी को लक्ष्मी और गणेश मानकर उनकी विधिवत पूजा करें. उन्हें रोली, चंदन, पुष्प, अक्षत और जनेऊ अर्पित करें. मंत्र आदि का जाप करें. पूजा समाप्त होने के बाद उस सुपारी को उसी जनेऊ में लपेटकर तिजोरी में रख दें. इस उपाय से भी आपके घर में कुछ ही समय में धन आगमन के रास्ते खुलने लगेंगे. इसे साक्षात गणेश और लक्ष्मी का रूप माना जाता है.
ज्योतिषाचार्य की राय
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र का कहना है कि इस तरह के उपाय आपके जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में सहायक होते हैं. लेकिन किसी भी परिणाम को करने के लिए आपको कर्म भी करने की जरूरत होती है. अगर आप वास्तव में जीवन में अपार सफलता हासिल करना चाहते हैं और खूब धन कमाना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए मेहनत भी करनी होगी और भाग्य का साथ भी चाहिए होगा. अगर आपको आपको मेहनत का कर्मफल नहीं मिलता हो, तो साथ में ये उपाय करें. ये उपाय आपका भाग्य खोलने का काम करते हैं. कर्म और भाग्य के साथ होने से जीवन में कुछ भी हासिल किया जा सकता है.
12:49 PM IST