Happy Diwali Wishes 2022: इन कोट्स और मैसेज के जरिए करीबियों को दीजिए रोशनी के इस पर्व की शुभकामनाएं
धनतेरस के साथ ही दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. रोशनी के इस त्योहार को लोग मिलजुलकर मनाते हैं. लेकिन अगर आप परिवार से दूर हैं तो इन संदेशों के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.
Diwali Wishes 2022: दिवाली का पर्व शुरू हो चुका है. आज और कल धनतेरस मनाया जाएगा और इसके बाद दिवाली का त्योहार होगा. पांच दिनों के इस त्योहार का आगाज धनतेरस से ही माना जाता है. इस बार दिवाली का मुख्य त्योहार तो 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. लेकिन धनतेरस के साथ ही दिवाली को लेकर बधाई और शुभकामनाएं देने का सिलसिला शुरू हो जाता है. रोशनी के इस त्योहार को लोग आपस में मिलजुलकर मनाते हैं. लेकिन अगर आप किसी कारण से अपने परिवार और करीबियों से दूर बैठे हैं, तो इन संदेशों को भेजकर उन्हें दिवाली की बधाई दे सकते हैं.
रंगोली बना कर, फूल सजा कर,
दीये जला कर, मिठाई खा कर,
खुशियां आज मनाना जी,
हमारा मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
गुम हो जाएगा अंधेरे का गुमान,
हर चेहरे पर खिलेगी मीठी सी मुस्कान,
जब आप और हम मिलकर जलाएंगे,
एक दीया सबकी खुशियों के नाम.
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
धन धान्य से भर जाए घर, हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सुसज्जित हो सारा संसार,
आंगन विराजे लक्ष्मी, आओ करें सत्कार,
आंगन मे भर दे उजाला, यह दीपों का त्योहार.
दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाये ख़ुशियां अपार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करें स्वीकार.
शुभ दीपवाली 2022
दीपक की रोशनी, मिठाइयों की मिठास,
पटाखों की बौछार, धन-धान की बरसात,
हर दिन आपके लिए लाए,दिवाली का त्योहार.
दिवाली 2022 की शुभकामनाएं
घरों में तो दीप सब जलाते हैं,
इस बार हृदय का दीपक जलाएं,
दुनिया में गम का अंधेरा बहुत है,
चलो मन में प्रेम की अलख जगाएं.
हैप्पी दिवाली 2022
दिवाली आई, संग खुशियां लाई,
मैसेज का हमारे अब कर दो रिप्लाई,
क्योंकि इसी में है आपकी भलाई,
देखो आपके चेहरे पर अब है मुस्कान आई.
Happy Diwali 2022
04:58 PM IST