Festive Season में करनी है शॉपिंग तो इन स्मार्ट ट्रिक्स को आजमाने से बचेंगे आपके पैसे
फेस्टिव सीजन में ऑफर के चक्कर में अक्सर हम बजट से ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं और सारा मामला गड़बड़ा जाता है. यहां जानिए वो तरीके जो फिजूल खर्ची से बचाएंगे.
Festive Season में करनी है शॉपिंग तो इन स्मार्ट ट्रिक्स को आजमाने से बचेंगे आपके पैसे (Zee News)
Festive Season में करनी है शॉपिंग तो इन स्मार्ट ट्रिक्स को आजमाने से बचेंगे आपके पैसे (Zee News)
त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. पहले दशहरा, फिर करवाचौथ और इसके बाद दीपावली का त्योहार आएगा. त्योहार के मौकों पर शॉपिंग न की जाए, ये तो हो ही नहीं सकता. ऐसे में तमाम जगहों पर फेस्टिव ऑफर और डिस्काउंट ऑफर मिलने शुरू हो जाते हैं. ऑफर के चक्कर में अक्सर हम बजट से ज्यादा पैसा खर्च कर देते हैं और सारा मामला गड़बड़ा जाता है. ऐसे में यहां जानिए वो तरीके जिनसे आप अपनी पसंदीदा शॉपिंग भी कर लेंगे और आपके पैसों की फिजूल खर्ची नहीं होगी, बल्कि बचत हो जाएगी.
बजट और लिस्ट बनाएं
त्योहार के दौरान आपको क्या शॉपिंग करनी है, तो आपको इसके लिए पहले लिस्ट बनानी चाहिए कि आपको क्या-क्या खरीदना है. आपको जरूरत और इच्छा का फर्क पता होना चाहिए. ऐसे में अपना बजट डिसाइड करें और उसके हिसाब से जरूरत और इच्छा का सामन्जस्य बैठाते हुए लिस्ट तैयार करें. इससे आपको शॉपिंग के समय ये मालूम रहेगा कि आपको क्या खरीदना है और कितने तक का खरीदना है. इससे आप अपने लिए जरूरी शॉपिंग भी कर लेंगे और बजट भी नहीं गड़बड़ाएगा.
कार्ड के ऑफर्स पता कर लें
TRENDING NOW
अगर आप क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो इस पर फेस्टिव सीजन में कई तरह के ऑफर्स आते रहते हैं. आप इन ऑफर्स का पता कर लें. इससे आपको कम पैसों में बेहतर डील मिल सकती है. अगर आपके पास कई कार्ड हैं तो आप इनकी तुलना भी कर सकते हैं. कार्ड पर आप नो-कॉस्ट EMI पर इलेक्ट्रॉनिक्स भी ले सकते हैं.
ऑनलाइन शॉपिंग हो सकती है मददगार
फेस्टिव सीजन में तमाम कॉमर्शियल वेबसाइट्स बहुत अच्छे ऑफर लेकर आती हैं. इन ऑफर्स पर आप अपनी नजर बनाकर रखें. ऑफर में अक्सर सामान तेजी से आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. ऐसे में आप अपने पसंद की चीज को दो से तीन वेबसाइट्स पर चेक करें और आपस में तुलना करें. जहां बेहतर ऑप्शन मिले, वहां से खरीददारी कर सकते हैं. इससे आपके पैसों की भी अच्छी खासी बचत होगी और पसंदीदा चीज भी मिल जाएगी.
05:34 PM IST