Karnataka Election Exit Poll Results 2023: कर्नाटक में बनेगी किसकी सरकार? वोटिंग के बाद यहां देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल
Karnataka exit poll 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. 1 बजे तक 37.25% वोटिंग हो चुकी है. कर्नाटक का विधानसभा चुनाव इतना दिलचस्प है कि हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि वहां किसकी सरकार बनने वाली है.
कर्नाटक में होगी किसकी सत्ता? वोटिंग के बाद यहां देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल
कर्नाटक में होगी किसकी सत्ता? वोटिंग के बाद यहां देखें सबसे सटीक एग्जिट पोल
Exit Poll of Karnataka Election 2023: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) के लिए वोटिंग जारी है. 1 बजे तक 37.25% वोटिंग हो चुकी है. कर्नाटक का विधानसभा चुनाव इतना दिलचस्प है कि हर कोई ये जानने के लिए उत्सुक है कि वहां किसकी सरकार बनने वाली है. असल मुकाबला कांग्रेस और भाजपा का है. एक तरफ भाजपा दक्षिण भारत में अपना इकलौता दुर्ग बचाने के लिए एड़ी से चोटी तक जोर लगा चुकी है, वहीं कांग्रेस भाजपा से सत्ता छीनने के लिए अपनी ताकत झोंक चुकी है.
ऐसे में कर्नाटक के चुनावी परिणाम देखना (Karnataka Assembly Election Result 2023) काफी दिलचस्प होगा. कर्नाटक चुनाव के परिणाम तो 13 मई शनिवार को आएंगे, लेकिन आप वोटिंग खत्म होते ही Zee Business पर कर्नाटक चुनाव का सबसे सटीक एग्जिट पोल (Exit Poll) देख सकते हैं. यहां जानें इस चुनाव की खास बातें.
224 सीटों पर कितने प्रत्याशी?
कर्नाटक की 224 विधानसभा सीटों पर कुल 2,615 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें 901 निर्दलीय हैं. कांग्रेस ने 221 सीटों पर और भाजपा ने सभी 224 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं जेडीएस के 208, आम आदमी पार्टी ने 208, बसपा ने 127, समाजवादी पार्टी ने 14, एनसीपी ने 9 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. अन्य राजनीतिक दलों के 669 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.
हाई प्रोफाइल सीटें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
शिगगांव: इसे हाई प्रोफाइल सीट माना जा रहा है. इस सीट से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इस सीट पर खासतौर पर नजर रहेगी.
वरुणा: ये सीट कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके परिवार के लिए गढ़ मानी जाती रही है. सिद्धारमैया खुद यहां से चुनाव लड़ रहे हैं और जनता से भावुक अपील कर चुके हैं कि यह उनका आखिरी चुनाव है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि वरुणा की जनता उनका कितना साथ देती है.
कनकपुरा: कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अध्यक्ष डीके शिवकुमार यहां से मैदान में उतरे हैं. उनके खिलाफ भाजपा ने आर अशोक को मैदान में उतारा है. ऐसे में दोनों की टक्कर देखने लायक होगी.
चन्नापटना: जेडीएस प्रमुख और दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके एचडी कुमारस्वामी चन्नापटना से चुनाव लड़ रहे हैं. जेडीएस खुद को किंगमेकर बताती रही है.
शिकारीपुरा : इस सीट को पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की साख से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि इस सीट से बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे बीवाई विजयेंद्र को मैदान में उतारा है.
रामनगर : कर्नाटक की रामनगर विधानसभा सीट को भी बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते निखिल कुमारस्वामी चुनाव लड़ रहे हैं.
कहां देखें चुनाव परिणाम
कर्नाटक चुनाव के परिणाम आप Zee मीडिया के सभी चैनल पर भी चुनाव के परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट eci.gov.in पर भी रिजल्ट की सटीक जानकारी ले सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे. आपको चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आम चुनाव अप्रैल 2023 के विकल्प को चुनना होगा. इसके बाद परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:37 PM IST