Israel Hamas War: गाजा अस्पताल पर हमले की WHO ने की कड़ी निंदा, बयान जारी कर कही ये बात…
गाजा शहर के अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर बड़े हवाई हमले ने दुनियाभर को व्यथित कर दिया है. इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. WHO ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बयान जारी किया है.
Reuters Image
Reuters Image
इजरायल-हमास युद्ध (Israel Hamas War) थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस युद्ध में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. इन हालातों के बीच गाजा शहर के अल-अहली बैपटिस्ट अस्पताल पर बड़े हवाई हमले ने दुनियाभर को व्यथित कर दिया है. इस हमले में करीब 500 लोगों की मौत का दावा किया जा रहा है. दुनियाभर के देशों ने अस्पताल में हुए इस हमले की निंदा की है. डब्ल्यूएचओ (WHO) ने भी हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए बयान जारी किया है.
जानिए WHO ने बयान जारी कर क्या कहा
डब्ल्यूएचओ ने बयान जारी करते हुए कहा कि अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था. वहां मरीजों की देखभाल करने वाले और कई विस्थापित लोगों ने आश्रय लिया था, शुरुआती रिपोर्टों में सैकड़ों मौतों की जानकारी है. ये अस्पताल गाजा पट्टी के उत्तर में स्थित 20 अस्पतालों में से एक था, जो इजरायली सेना के निकासी आदेशों का सामना कर रहा था.
मौजूदा हालातों में असुरक्षा, कई रोगियों की गंभीर स्थिति और विस्थापित लोगों के लिए एम्बुलेंस, कर्मचारियों, स्वास्थ्य प्रणाली बिस्तर क्षमता और वैकल्पिक आश्रय की कमी को देखते हुए निकासी के आदेश को लागू करना असंभव है. WHO नागरिकों और स्वास्थ्य देखभाल की तत्काल सक्रिय सुरक्षा का आह्वान करता है. इजरायली सेना को निकासी आदेश वापस लेना चाहिए. उसे अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का पालन करना चाहिए. जिसके मुताबिक, स्वास्थ्य सेवाओं को सक्रिय रूप से संरक्षित किया जाना चाहिए और उन्हें टारगेट नहीं करना चाहिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Video देखें:
बाइडेन ने जॉर्डन दौरा किया रद्द
गाजा अस्पताल पर हमले की घटना से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी इस हमले से काफी नाराज हैं. उन्होंने अपनी जॉर्डन की यात्रा को रद्द कर दिया है और अपने सुरक्षा सलाहकारों से इस मामले पर ज्यादा विवरण इकट्ठा करने को कहा है. जो बाइडेन अपनी इजरायल यात्रा के बाद जॉर्डन जाने वाले थे. वहां जो बाइडेन की जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक थी, जिसे रद्द कर दिया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:31 AM IST