IRCTC दे रहा मात्र ₹15440 में गुजरात घूमने का मौका, जान लें पैकेज में शामिल होंगी क्या-क्या सुविधाएं
अगर आप गुजरात की सैर करना चाहते हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए किफायती दामों पर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको वड़ोदरा और अहमदाबाद की तमाम जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा.
IRCTC दे रहा मात्र ₹15440 में गुजरात घूमने का मौका, जान लें पैकेज में शामिल होंगी क्या-क्या सुविधाएं
IRCTC दे रहा मात्र ₹15440 में गुजरात घूमने का मौका, जान लें पैकेज में शामिल होंगी क्या-क्या सुविधाएं
अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आईआरसीटीसी आपके लिए बहुत सस्ते में गुजरात घूमने का शानदार मौका लेकर आया है. IRCTC के इस पैकेज का नाम है- Kevadia With Ahmedabad Ex Mumbai. 4 दिन और 3 रातों के इस पैकेज की शुरुआत ₹15440 से की गई है. इसमें गुजरात की तमाम जगहों को कवर किया जाएगा. अगर आप इस पैकेज को बुक कराना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए डीटेल्स.
इन जगहों पर मिलेगा घूमने का मौका
IRCTC के इस पैकेज के जरिए आपको गुजरात के अहमदाबाद और वड़ोदरा शहर के तमाम जगहों को एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. इस बीच आप लक्ष्मी विलास पैलेस, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी, अक्षरधाम मंदिर, कांकरिया लेक और साबरमती आश्रम वगैरह घूम सकते हैं.
इन जगहों की खासियत
लक्ष्मी विलास पैलेस: वडोदरा में स्थित है और ये पैलेस 700 एकड़ में फैला हुआ है. यहां की खास बात ये है की ये पैलेस इस्लामिक, यूरोपीय और इंडो-सारासेनिक वास्तुकला मिश्रण है.
TRENDING NOW
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी: सरदार वल्लभ भाई पटेल के सम्मान में ये स्टैच्यू बनाया गया है. ये विश्व का सबसे ऊंचा स्टैच्यू है. दूर-दूर से तमाम टूरिस्ट इसे देखने के लिए आते हैं.
अक्षरधाम मंदिर: गुजरात के सबसे खूबसूरत मंदिरों में से एक है अक्षरधाम मंदिर. ये मंदिर खूबसूरत वास्तुकला के लिए दुनियाभर में जाना जाता है.
कांकरिया झील: कांकरिया झील गुजरात की सबसे बड़ी झीलों में से एक है. अहमदाबाद घूमने आए टूरिस्ट के लिए ये खास आकर्षण है.
साबरमती आश्रम: साबरमती आश्रम की स्थापना महात्मा गांधी ने की थी. गुजरात में जो भी टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं, उनके लिए साबरमती आश्रम एक खास जगह है.
पैकेज में क्या होंगी सुविधाएं
- आने और जाने का टिकट इस पैकेज में शामिल होगा.
- डिनर और सुबह का नाश्ता भी पैकेज का हिस्सा होगा.
- होटल में ठहरने की व्यवस्था को भी इसमें शामिल किया गया है.
- इसके अलावा घूमने के लिए एयर कंडीशनर गाड़ी की व्यवस्था होगी.
- ट्रैवल इन्श्योरेन्स भी इस टूर पैकेज में शामिल होगा.
बुकिंग करने की क्या है प्रक्रिया ?
पैकेज बुक करने के लिए आप .irctctourism.com की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र, रीजनल ऑफिस या ज़ोनल ऑफिस में जाकर बुकिंग करवा सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:07 PM IST