40 देशों के प्रतिनिधियों के साथ विशाखापट्टनम में 11वां योग दिवस मनाएंगे पीएम मोदी, बीते 10 साल में कहां-कहां किया योग?
बीते 10 साल से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. साल 2025 में वो विशाखापट्टनम में 11वां योग दिवस मनाएंगे. जानिए पिछले 10 साल में उन्होंने कहां-कहां योग दिवस मनाया?
)
12:50 PM IST
11th International Yoga Day: देश इस बार 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने जा रहा है. पहला योग दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया. तब से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. हर साल दुनियाभर के तमाम देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रतिनिधित्व भारत करता है. बीते 10 साल से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं. साल 2025 में वो विशाखापट्टनम में 11वां योग दिवस मनाएंगे. इससे पहले के 10 साल में पीएम ने कहां-कहां योग दिवस सेलिब्रेट किया है? यहां जानिए इस बारे में.
करीब 19 आसनों का प्रदर्शन करेंगे पीएम मोदी
21 जून को विश्व योग दिवस पर आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में रामकृष्ण Beach पर योग का महाकुंभ होगा. उनके साथ इस बार करीब पांच लाख लोग भी योग करेंगे. रामकृष्ण Beach से ही पीएम देशभर के 10 स्थानों पर होने वाले आयोजनों से भी वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये सीधे जुड़ेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बार करीब 45 मिनट में 19 योग आसनों का प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान 40 देशों के प्रतिनिधि भी पीएम के साथ योग का आसन करेंगे. योग के बाद पीएम का संबोधन होगा. इस दौरान आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, कई योग प्रशिक्षक, वालंटियर्स भी मौजूद रहेंगे.
10 साल में कहां कहां पीएम ने मनाया योग दिवस
पहला योग दिवस 21 जून 2015 में मनाया गया था. पीएम नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया था. इस योग सत्र में पीएम मोदी के साथ 84 देशों के गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ 35,985 लोगों ने योगासन किया था. इसके बाद 2016 में पीएम ने चंडीगढ़, 2017 में देहरादून, 2018 में रांची, 2019 में लखनऊ में आयोजित योग सत्र का नेतृत्व किया था.
TRENDING NOW
)
कल मार्केट खुले तो शेयर खरीदने पर नहीं, इन 4 स्टॉक्स से पैसा निकालने पर रखना चाहिए फोकस, ट्रिगर हुआ है स्टॉपलॉस
)
1 महीने पहले ही शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी कंपनी, अब विदेशी ब्रोकरेज की रडार पर चढ़ी- मिला नया टारगेट
)
FD-RD को जाएंगे भूल! LIC की इस 'कन्यादान' स्कीम है 'जादू की गुल्लक',रोज ₹121 डालें, बेटी की शादी पर LIC देगी ₹27 लाख
)
चुपके-चुपके इस शेयर ने भरी निवेशकों की झोली, सालभर में 120% बढ़ी ऑर्डर बुक, अब पावर ग्रिड के ठेकों पर नजर
)
Income Tax: क्या आपको भी मिला है 158BC के तहत Notice? तो आपके लिए खुशखबरी है! जानिए किसे भेजा जाता है ये नोटिस
2020 में भारत में कोरोना महामारी के चलते योग दिवस के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया. 2021 में भी यही हाल रहा. 2022 में हालात थोड़े सामान्य होने के बाद पीएम मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग दिवस मनाया. वहीं साल 2023 में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के नॉर्थ लॉन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का नेतृत्व किया. 10वां योग दिवस पीएम ने श्रीनगर में मनाया.
क्या है योग दिवस का इतिहास और थीम
योग दिवस की शुरुआत का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी सरकार को जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को यूएन में भाषण के दौरान योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. इस प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने स्वीकार कर लिया और 11 दिसंबर, 2014 को से मंजूरी मिल गई. इसके बाद पहली बार 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. हर साल योग दिवस की थीम निर्धारित की जाती है. इस साल की थीम है- 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' (Yoga for One Earth, One Health).
12:50 PM IST