Happy Womens Day 2024: बहन, पत्नी, मां, दोस्त...आपकी लाइफ की 'सुपर वुमन' को महिला दिवस पर इस अंदाज में दें बधाई
International Womens Day 2024 Wishes: पत्नी, मां, दोस्त के रूप में 'सुपर वुमन' होंगी, जिन्होंने आपके जीवन के लिए काफी कुछ किया होगा, लेकिन शायद आपको इसका अहसास न हो. ऐसी महिलाओं को शुक्रिया कहने का दिन है महिला दिवस. मैसेज, कोट्स, शायरी के जरिए उन्हें इस खास दिन की दें बधाई.
International Women’s Day Wishes, Messages, Quotes: कहा जाता है कि एक स्त्री ही ईंटों के मकान को घर बनाती है. वो घर की नींव होती है जो अपने प्रेम, समर्पण और त्याग से घर की तमाम जिम्मेदारियों को निभाती है. कामकाजी होकर भी परिवार के सभी सदस्यों की छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखती है. लेकिन उसके इस प्रेम, त्याग और समर्पण के लिए हम उसे कभी शुक्रिया नहीं कहते.
आपके जीवन में भी बहन, पत्नी, मां, दोस्त के रूप में 'सुपर वुमन' होंगी, जिन्होंने आपके जीवन के लिए काफी कुछ किया होगा, लेकिन शायद आपको इसका अहसास न हो. ऐसी महिलाओं को शुक्रिया कहने का दिन है अंतरराष्ट्रीय वुमन्स डे (International Women’s Day) जो हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है. अगर आप इस मौके पर अपने जीवन की खास महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो यहां दिए जा रहे मैसेज, कोट्स, शायरी के जरिए दे सकते हैं.
महिला दिवस के शुभकामना संदेश
1. मां है वो, बेटी है वो,
बहन है वो तो कभी पत्नी है वो,
जीवन के हर सुख-दुख में शामिल है वो,
शक्ति है वो, प्रेरणा है वो,
नमन है उन सब नारियों को,
जीवन के हर मोड़ पर हमारा साथ देती हैं वो.
Happy Women’s Day
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
2. हर घर की नींव कहलाती है,
महिला घर को परिवार बनाती है
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
3. जब आप एक आदमी को शिक्षित करते हैं,
तब सिर्फ एक आदमी शिक्षित होता है,
लेकिन जब आप एक औरत को शिक्षित करते हैं,
तब एक पीढ़ी शिक्षित होती है…
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
4. दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने मे गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने मे गुजर गई,
जिस घर मे मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने मे गुजर गई.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
5. ईश्वर की सबसे सुंदर रचना,
औरत के हर रूप को प्रणाम.
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
6. हर दुःख दर्द सह कर वो मुस्कुराती है,
पत्थरों के दीवारों को औरत ही घर बनाती है.
Happy Women’s Day 2024
7. कुछ लोग कहते हैं कि औरत का कोई घर नहीं होता,
लेकिन सच तो ये है कि औरत के बिना कोई घर नहीं होता.
Happy Women’s Day
8. अभी रास्ता हो रहा है रौशन,
देखो कहीं कोई महिला तो नहीं आ रही है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं
9. हर दिन होना चाहिए नारी के नाम,
क्योंकि बिना रुके करती है वो हर काम.
क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर है.
Happy Women’s Day 2024
10. जो जन्म देती है, जो मौत से बचाती है,
जो आगे बढ़ाती है, वो औरत कहलाती है.
Happy International Women's Day
08:18 AM IST