जब भी खराब हो मूड तो पढ़ लें इन अजीबोगरीब रेलवे स्टेशनों के नाम, चाहकर भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
सफर के दौरान ट्रेन कई स्टेशनों से होकर गुजरती है. कई स्टेशंस के नाम अटपटे से होते हैं, लेकिन हम उन पर ध्यान नहीं देते. यहां जानिए ऐसे स्टेशंस के नाम जिनके बारे में जानकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
जब भी खराब हो मूड तो पढ़ लें इन अजीबोगरीब रेलवे स्टेशनों के नाम, चाहकर भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
जब भी खराब हो मूड तो पढ़ लें इन अजीबोगरीब रेलवे स्टेशनों के नाम, चाहकर भी हंसी रोक नहीं पाएंगे
भारतीय रेल से हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. ट्रेन न सिर्फ सुविधाजनक होती है, बल्कि ट्रेन का सफर किफायती भी है. इसके अलावा आपको भारत के किसी भी कोने में जाना हो, करीब-करीब हर जगह के लिए आपको ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी. सफर के दौरान ट्रेन कई स्टेशनों से होकर गुजरती है. कई बार स्टेशंस के नाम अटपटे से होते हैं, लेकिन या तो हम उन पर ध्यान नहीं देते या सफर के दौरान सोते समय वो स्टेशन गुजर जाते हैं, लेकिन हम जान नहीं पाते. आज हम आपको कुछ ऐसे ही रेलवे स्टेशन के नाम बताने जा रहे हैं, जिनके नाम अगर आप खराब मूड के दौरान भी पढ़ेंगे तो अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे और कुछ ही समय में आपका मूड बेहतर हो जाएगा.
दारू
सबसे पहले हम बात करेंगे दारू की. ना ना.. न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खुशी में इसे पीने वाली दारू मत समझ लीजिएगा. हम बात कर रहे हैं दारू रेलवे स्टेशन की. ये स्टेशन झारखंड के हजारीबाग जिले में पड़ता है. दरअसल हजारीबाग जिले में मौजूद एक छोटा सा गांव है जिसका नाम दारू है. उसी गांव में दारू रेलवे स्टेशन बना हुआ है.
काला बकरा
काला बकरा भी एक रेलवे स्टेशन का नाम है. ये स्टेशन पंजाब के जालंधर जिले के पास है. इस जगह को गुरबचन सिंह के लिए मशहूर है. गुरबचन सिंह एक सैनिक थे, जिन्हें बिटिश काल में अंग्रेजों ने सम्मानित किया था.
पनौती
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आमतौर पर लोग किसी बला या बैड लक वाली किसी चीज को पनौती कहते हैं. लेकिन हम यहां किसी बला की बात नहीं कर रहे हैं. हम आपको पनौती स्टेशन के बारे में बता रहे हैं. ये स्टेशन उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पड़ता है.
सुअर
सड़क पर सुअर को घूमते हुए आपने कई बार देखा होगा, लेकिन कभी रेलवे स्टेशन का नाम सुअर सुना है. ये स्टेशन भी यूपी में ही है. हो सकता है कि आप इसके आसपास से कई बार गुजरे हों, लेकिन फिर भी ध्यान न दिया हो. सुअर रेलवे स्टेशन उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में पड़ता है. मुरादाबाद और अमरोहा, सुअर के पास के बड़े स्टेशन हैं.
बिल्ली
सोनभद्र जिले में धनबाद डिवीजन के अंतर्गत बिल्ली जंक्शन नाम का एक रेलवे स्टेशन है. धनबाद डिवीजन के अंतर्गत बिल्ली जंक्शन नाम का एक रेलवे स्टेशन है. अगर आपने ये स्टेशन न देखा हो, तो अबकी बार इस रूट पर जाते समय जरूर देखिएगा.
04:14 PM IST