World Cup 2023: विश्वकप मैचों के दिन अहमदाबाद में रात एक बजे तक चलेगी मेट्रो, नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए स्पेशल रेट्स पर टिकट
World Cup 2023, Gujrat Metro Tickets: विश्वकप 2023 का आगाज हो गया है. पहला मैच, भारत पाक महामुकाबला और फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. गुजरात मेट्रो ने स्पेशल रेट्स में टिकटों की घोषणा की है.
World Cup 2023, Gujrat Metro Tickets: वर्ल्ड कप 2023 का आगाज हो गया है. पहला मैच इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहले मैच के अलावा भारत बनाम पाक महामुकाबला और 19 नवंबर को होने वाला फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के लिए गुजरात मेट्रो ने भी खास ऐलान किया है. मैच के दिनों में गुजरात मेट्रो रात एक बजे तक चलेगी. साथ ही मैच के दिनों में टिकटों की कीमत की भी घोषणा कर दी है.
World Cup 2023, Gujrat Metro Tickets: 50 रुपए में मिलेंगे मेट्रो के टिकट्स
गुजरात मेट्रो के मुताबिक पांच अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 04 नवंबर, 10 नवंबर और 19 नवंबर को होने वाले मैच में मेट्रो सुबह 06.20 बजे से चलेगी. रात एक बजे आखिरी मेट्रो चलेगी. गुजरात मेट्रो ने स्पेशल रेट्स पर टिकटों की घोषणा की है. स्पेशल पेपर टिकट्स प्रति व्यक्ति 50 रुपए निर्धारित किया गया है. ये मोटेरा स्टेडियम मेट्रो स्टेशन और साबरमती मेट्रो स्टेशनों टिकट काउंटरों पर उपलब्ध होगा. ये मोटेरा मेट्रो स्टेशन से साबरमती मेट्रो स्टेशनों के किसी भी स्टेशन की यात्रा के लिए वैध हैं.
World Cup 2023, Gujrat Metro Tickets: 10 बजे के बाद नहीं होंगे मान्य
मैच के दिनों के अलावा स्पेशल पेपर टिकटों को छोड़कर टोकन और स्मार्ट कार्ड रात 10 बजे के बाद मेट्रो के लिए मान्य नहीं होंगे. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सुरक्षा के लिए गुजरात क्रिकेट ने खास इंतजाम किए हैं. 3500 से ज्यादा पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. वहीं, जनता की सुविधा के लिए ट्रैफिक के रूट्स को डायवर्ट किया गया है. वहीं, बम दस्ते की टीम भी मैदान पर मौजूद हैं. अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक आप ऐप के जरिए अपने टिकट्स को बुक कर सकते हैं. इसके अलावा मैदान में फ्री पानी की बोतल मिलेगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में पांच अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच खेला जा रहा है. इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. 04 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड के बीच 36वां मैच खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 10 नवंबर को साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान के बीच होगा. 19 नवंबर 2023 को सेमीफाइनल जीतने वाली टॉप 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.
04:03 PM IST