इस कंपनी ने दिया कर्मचारियों को अजीब फरमान, कहा- बोनस वापस करो नहीं तो सैलरी से काट लेंगे
Honda Bonus News: होंडा मोटर्स ने अपने कर्मचारियों के खाते में गलती से अधिक बोनस जमा करा दिया है, जिसे अब कंपनी द्वारा वापस मांगा जा रहा है. कंपनी ने कहा कि अगर आप बोनस वापस नहीं करते हैं, तो सैलरी से कट जाएगा.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Honda Bonus News: किसी भी कर्मचारी को महीने भर काम करने के लिए सैलरी मिलती है. लेकिन सैलरी मिलने से भी ज्यादा खुशी अगर कोई होती है, तो वो है बोनस मिलने की खुशी. लेकिन क्या हो अगर कंपनी आपको बोनस देने के बाद वापस मांग ले... जी हां. ऐसा ही कुछ हुआ है अमेरिका के ओहियो (Ohio) में होंडा मोटर्स (Honda Motors) में काम करने वाले कर्मचारियों के साथ. जापानी कार कंपनी ने ओहियो में अपने कर्मचारियों से कहा कि उन्हें ओवरपेड बोनस दे दिया गया है, जिसे अब उन्हें वापस करना होगा.
क्या है पूरा मामला
होंडा मोटर्स (Honda Motors) ने अमेरिका के ओहियो स्टेट के मैरिसविले (Marysville) शहर में काम करने वाले अपने फैक्ट्री कर्मचारियों को एक मेमो भेजा है. इस मेमो में कहा गया है कि कर्मचारियों को 'ओवरपेड' बोनस दिया गया है. इसका मतलब है कि उनका बोनस जितना बन रहा था उससे अधिक बोनस उनके खाते में जमा कर दिया गया है.
सैलरी से कट जाएगा बोनस!
कंपनी ने इस मेमो में आगे कहा कि कर्मचारियों को यह अधिक मिला बोनस लौटाना होगा. यदि कर्मचारी इस अतिरिक्त बोनस को वापस नहीं करते हैं, तो यह उनके अगले महीने की सैलरी से काट लिया जाएगा.
कंपनी ने दी सफाई
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मीडिया रिपोर्ट्स में अतिरिक्त बोनस वापस मांगने को लेकर कंपनी ने कर्मचारियों को मेमो भेजने की बात स्वीकारी है. कंपनी ने कहा कि उसका यह कदम पूरी तरह से कानूनी है और उसने कर्मचारियों को बोनस का कुछ हिस्सा वापस करने को कहा है. हालांकि कंपनी ने कर्मचारियों से कितनी राशि वापस मांगी है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
कितना बोनस वापस करना होगा
एक कर्मचारी की पत्नी ने बताया कि कंपनी ने बोनस का करीब 10 फीसदी वापस करने के लिए कहा है. इस मेमो के बाद कंपनी के कर्मचारियों ने कहा कि उनकी मुश्किलें बढ़ जाएगी. उनका कहना है कि यह बेहद जरूरी रकम है और इससे उनके 2-3 हफ्ते के राशन का इंतजाम हो सकता है.
05:16 PM IST