Independence Day 2022: देशभक्ति की जोश से भर देगा 'हर घर तिरंगा' का थीम सॉन्ग, नजर आए अमिताभ बच्चन, विराट कोहली समेत ये सितारे
Independence Day 2022: 'आजादी का अमृत महोत्सव' मनाते हुए मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने हर घर तिरंगा अभियान का थीम सॉन्ग लॉन्च किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, कपिल देव, विराट कोहली, अनुपम खेर और आशा भोंशले सहित कई सारी हस्तियों को शामिल किया गया है.
Independence Day 2022: देश की आजादी के 75वें साल में भारत के लोगों में अपने देश की संस्कृति, गौरवशाली इतिहास का जश्न मनाने के लिए सरकार 'आजादी का अमृत महोत्सव' (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मना रही है. जिसके तहत 'हर घर तिरंगा' (Har Ghar Tiranga) अभियान का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत संस्कृति मंत्रालय ने हर घर तिरंगा थीम सॉन्ग को लॉन्च किया है. इसमें अमिताभ बच्चन, कपिल देव, विराट कोहली, अनुपम खेर और आशा भोंशले सहित कई सारी हस्तियों को शामिल किया गया है. संस्कृति मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी यह गाना शेयर किया है.
मिनिस्ट्री ने ट्विटर पर लिखा, "हर घर तिरंगा...घर घर तिरंगा. हमारे तिरंगे को हमारे तिरंगे को इस मधुर सलामी के साथ मनाएं, हमारे सामूहिक गौरव और एकता के प्रतीक के रूप में हमारे राष्ट्र ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे किए."
Har Ghar Tiranga...Ghar Ghar Tiranga...
— Ministry of Culture (@MinOfCultureGoI) August 3, 2022
Celebrate our Tiranga with this melodious salute to our Tricolour , the symbol of our collective Pride & Unity as our Nation completes 75 years of independence 🇮🇳#HarGharTiranga #AmritMahotsav pic.twitter.com/ECISkROddI
वीडियो में नजर आएंगे ये सितारे
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
आजादी का उत्सव मनाते इस गीत में अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है. वहीं वीडियो में क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता अक्षय कुमार, अजय देवगन, खेल जगत से नीरज चोपड़ा, पीवी सिंधु, कपिल देव, मैरीकॉम, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास व अभिनेत्री कीर्ति सुरेश समेत कई सितारे हैं. वीडियो के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आते हैं.
क्या है हर घर तिरंगा अभियान
भारत के नेशनल फ्लैग 'तिरंगा' को लेकर हम सभी गौरव और सम्मान की भावना रखते हैं. देशवासियों को तिरंगे झंडे की इसी भावना से जोड़ने के लिए सरकार ने हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) अभियान को शुरू किया है. जिसमें 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक आप तिरंगा झंडा फहरा सकते हैं. इसके लिए सरकार ने बकायदा एक पोर्टल- https://harghartiranga.com/ बनाया है. जहां जाकर आप खुद को रजिस्टर भी कर सकते हैं. इसमें आपको तिरंगा फहराने के लिए सर्टिफिकेट भी मिलेगा.
20 करोड़ घरों का है लक्ष्य
पीएम मोदी ने जुलाई के अपने मासिक रेडियो शो 'मन की बात' में कहा था कि हर देशवासी को इस हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) योजना से जुड़कर अपने घरों पर तिरंगा लगाना चाहिए. इसके लिए सरकार ने 20 करोड़ घरों का टार्गेट रखा है. इसमें सरकारी ऑफिस व प्राइवेट ऑफिस को भी शामिल किया जाएगा.
05:27 PM IST