Sawan Wishes 2023: 4 जुलाई से शुरू हो रहा पवित्र महीना सावन, भगवान भोलेनाथ के भक्तों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं
Happy Sawan Wishes 2023: इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल सावन 59 दिनों का होगा.
Sawan Wishes 2023: 4 जुलाई से शुरू हो रहा पवित्र महीना सावन, भगवान भोलेनाथ के भक्तों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं
Sawan Wishes 2023: 4 जुलाई से शुरू हो रहा पवित्र महीना सावन, भगवान भोलेनाथ के भक्तों को ऐसे भेजें शुभकामनाएं
Sawan Wishes 2023: इस साल सावन का महीना 4 जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगा. इस साल सावन 59 दिनों का होगा. पंचांग के अनुसार, 19 साल बाद ऐसा योग बन रहा है जब सावन पर बहुत ही खास संयोग बन रहा है. जिसमें 8 सोमवार को व्रत किए जाएंगे. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई और आखिरी सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा. तो चलिए इस खास मौके पर अपनों को ये शुभ संदेश ( Sawan Quotes and wishes 2023) भेजें.
1. भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
सावन के दूसरे सोमवार की बधाई..
2. ॐ नमः शिवाय
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय.
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा न कोय..
जय श्री महाकाल
3. फिक्र क्या करूँ में चार दिन की ये जिंदगानी है,
जबतक मैं जिंदा हुँ महादेव
तेरी पूजा ही मेरी कहानी है
जय भोले… बम बम भोले…
4. राम भी उसका रावण उसका,
जीवन उसका मरण भी उसका
तांडव है और ध्यान भी वो है,
अज्ञानी का ज्ञान भी वो है
हर हर महादेव.
5. शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है
6. हार गए अगर इस दुनियादारी से तो चलो
बाबा के धाम चलते है किस्मत जहाँ
हर हारे की बाबा महाकाल बदलते है
जय महाकाल
7. महांकाल के भक्तो की खैरियत मत पुछो प्यारो,
ये तो अपनी ही मौज मे रहते हे.
पल पल प्रेम आँसु पिया करते है,
हर लम्हा महाकाल के चरणो में जिया करते है..
हैप्पी सावन सोमवार..
8. शिव की महिमा होती है अपरंपार,
जो सभी भक्तों का करती है बेड़ा पार
चलो आओ जुड़ बैठे शिव के चरणों में,
मिल कर बांट लें हम भोले का यह प्यार
Happy Sawan Month 2023
9. मन छोड़ व्यर्थ की चिंता तू शिव का
नाम लिये जाशिव अपना काम करेंगे
तू अपना काम किये जा शिव
शिव शिव ऊँ: नम: शिवाय
10. हैसियत मेरी छोटी हैपर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योकि साथ मेरे डमरूवाला है
ॐ नमः शिवायसावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
11. शिवजी के दरबार में, दुनिया बदल जाती है,
रहमत से हाथ की,लकीर बदल जाती हैलेता है
जो भी दिल से, शिवजी का नामएक पल में
उसकी,तकदीर बदल जाती है.
03:39 PM IST