Gadar 2 Teaser: गदर 2 का टीजर हुआ रिलीज, सुनने को मिले काफी दमदार डायलॉग, 11 अगस्त को फिल्म होगी रिलीज
Gadar 2 Teaser: गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर की शुरुआत काफी दमदार डायलॉग से होती है. दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ...वर्ना इस बार दहेज में वो लाहौर ले जाएगा.
Gadar 2 Teaser: गदर 2 का टीजर हुआ रिलीज, सुनने को मिले काफी दमदार डायलॉग, 11 अगस्त को फिल्म होगी रिलीज
Gadar 2 Teaser: गदर 2 का टीजर हुआ रिलीज, सुनने को मिले काफी दमदार डायलॉग, 11 अगस्त को फिल्म होगी रिलीज
Gadar 2 Teaser: गदर 2 का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर की शुरुआत काफी दमदार डायलॉग से होती है. दामाद है वो पाकिस्तान का, उसे नारियल दो, टीका लगाओ...वर्ना इस बार दहेज में वो लाहौर ले जाएगा. इसके बाद लाहौर में प्रदर्शन करते हुए लोग दिखते हैं.
SUNNY DEOL: ‘GADAR 2’ TEASER IS HERE…
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 12, 2023
Hamara #Hindustan zindabad thha,
Zindabad hain aur
Zindabad rahega…
TARA SINGH IS BACK.
Here’s #Gadar2Teaser…#Gadar2 in *cinemas* 11 Aug 2023 [#IndependenceDay weekend].#AnilSharma #ZeeStudios #SunnyDeol #AmeeshaPatel #UtkarshSharma pic.twitter.com/AvaMLnRDT5
टीजर में सुनने को मिले दमदार डायलॉग
गदर 2' के टीजर की शुरुआत एक महिला की आवाज के साथ होती है, महिला कहती है कि "दामाद है ये पाकिस्तान का, इसको नारियल दो, टीका लगाओ, वरना लाहौर ले जाएगा." इसके बाद फैंस इस बार सनी देओल को हैंडपंप की जगह कार्ट व्हील के साथ लड़ते दिख रहे हैं.
11 अगस्त को फिल्म होगी रिलीज
बता दें कि 11 अगस्त को सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की शूटिंग , अहमदनगर, लखनऊ, पालमपुर जैसे शहरों में हुई है. गदर 2 की सबसे पहले शूटिंग पालमपुर के भलेड गांव में हुई है.
TRENDING NOW
12:39 PM IST