Father’s Day 2023: गिफ्ट नहीं, बुजुर्ग पिता को आपसे चाहिए ये 5 चीजें, इन्हें दे दिया तो हर दिन होगा फादर्स डे
Father’s Day Special: जब पिता बुजुर्ग हो जाते हैं, तो उनके और बच्चों के बीच जेनरेशन गैप आ जाता है. ऐसे में कई बार पिता को महसूस होने लगता है कि शायद उम्र बढ़ने के साथ परिवार में उनकी अहमियत कम हो गई है. आपके पिता को कभी ये अहसास न हो पाए, इसके लिए कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें.
Image- Freepik
Image- Freepik
Father’s Day 2023 इसी रविवार 18 जून को मनाया जाएगा. हर साल जून के महीने के तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. ये दिन पिता के नि:स्वार्थ प्रेम को शुक्रिया कहने का दिन है. कई बार देखा जाता है कि जब पिता बुजुर्ग हो जाते हैं, तो उनके और बच्चों के बीच जेनरेशन गैप आ जाता है. ऐसे में कई बार पिता को महसूस होने लगता है कि शायद उम्र बढ़ने के साथ परिवार में उनकी अहमियत कम हो गई है. ध्यान रखें आपके बुजुर्ग पिता को आपसे किसी चीज को पाने की लालसा नहीं होती, वो सिर्फ आपसे प्यार और सम्मान की उम्मीद करते हैं. आपके पिता को बुढ़ापे में कभी अकेलापन और उपेक्षा महसूस न करें, इसके लिए कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें. यहां जानिए इसके बारे में.
पिता के साथ रोज थोड़ा समय जरूर गुजारें
सबसे जरूरी है कि आप दिनभर में कुछ समय पिता के साथ जरूर गुजारें. वो गेम्स या सिंगिंग, कुकिंग, रीडिंग, गार्डनिंग जैसी कोई भी एक्टिविटी जिसमें आपका और पिता दोनों की रुचि हो, उन्हें साथ मिलकर एन्जॉय करें. इससे आपके पिता को आपकी कंपनी भी मिलेगी और उन्हें बुढ़ापे पर अकेलापन परेशान नहीं करेगा.
फुर्सत के क्षणों में पिता के बीते जमाने के किस्से सुनें
कभी फुर्सत के क्षणों में पिता के साथ बैठकर उनके बीते जमाने के किस्से सुनें. उनसे उनके बचपन, दोस्त या जॉब वगैरह के बारे में बातचीत करें. इस तरह की बातचीत से पिता को बहुत अच्छा लगेगा और आपको भी पिता के जीवन के बारे में काफी कुछ पता चलेगा, काफी कुछ सीखने को भी मिलेगा.
जीवन के जरूरी फैसले लेने से पहले पिता से चर्चा करें
TRENDING NOW
बेशक आपके पिता का जमाना कुछ और था और आपका जमाना कुछ और है. लेकिन फिर भी वो आपके पिता हैं और अनुभव के मामले में आपसे कहीं आगे हैं. इसलिए जब भी आप अपने जीवन का कोई बड़ा निर्णय लें तो उसकी चर्चा पिता से जरूर करें. इससे पिता आपको सही मार्गदर्शन भी देंगे और उन्हें ये अहसास भी होगा कि वो आपके लिए कितनी अहमियत रखते हैं.
मतभेद होने पर बात को सुलझाएं
घर में हर मुद्दे पर आपके और पिता के विचार मिलें, ये जरूरी नहीं होता. लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप पिता की किसी बात से नाराज होकर मन में गांठ ले आएं. वो आपके पिता हैं, ये हमेशा याद रखें और अपने इश्यूज को उनके साथ बातचीत कर आराम से सुलझाएं. कोई ऐसी बात न कहें जिससे उन्हें बुरा लगे.
उनकी मदद करें
आपके पिता आपसे दूर रहते हों या आपके साथ रहते हों, बुढ़ापे पर ऐसा कई बार होगा, जब उन्हें आपकी मदद की जरूरत होगी. उनके हर काम को प्राथमिकता पर लेकर पूरा करने का प्रयास करें. आज आप जो कुछ भी हैं, पिता की मेहनत, उनके प्रेम और बेहतर परवरिश की वजह से हैं. उनके प्रेम का हमेशा मान रखें और उनकी जरूरतों को उनके कहने से पहले समझने और पूरा करने का प्रयास करें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:15 PM IST