Box Office: रविवार को बंपर कमाई के लिए तैयार Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani, शोज में आया भारी उछाल
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Prediction Day 3: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दो दिन में 27 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. वहीं, वीकेंड खत्म होने तक फिल्म तेजी से 45 करोड़ रुपए के कलेक्शन की तरफ बढ़ रही है. जानिए तीसरे दिन कितने हो सकती है फिल्म की कमाई.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Prediction Day 3: रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने बॉक्स ऑफिस में दो दिन में 27.15 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. पहले दिन की कमाई के मुकाबले दूसरे दिन 44 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. फिल्म की नजर अब वीकेंड में 45 करोड़ रुपए से अधिक कलेक्शन पर है. फिल्म को यदि ये कमाई करनी है तो उसके लिए रविवार का दिन बेहद अहम हैं.
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Prediction Day 3: तीसरे दिन कर सकती है 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रविवार को 20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. शनिवार के मुकाबले रविवार के सुबह के शोज में 20-30 फीसदी का उछाल आया है. दोपहर और शाम के शोज की एडवांस बुकिंग शानदार हैं. बी टाइर सेंटर के ऑडियंस भी फिल्म देखने आ रही हैं. बकौल ट्रेड एनालिस्ट अनुमानों के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के रविवार के दोपहर के शोज में 40 से 50 फीसदी उछाल आया है. देशभर में फैमिली ऑडियंस फिल्म देखने भारी मात्रा में आ रही है.
#RRKPK has a good chance of hitting ₹ 20 cr nett today ( Sunday). Film is having 20-30% growth in morning shows compared to Saturday.. Noon & Evening Advance is Simply Fantastic.. B Tier Centers Joined the party.#RockyAurRaniKiiPremKahaani
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 30, 2023
This is HUGE!! As per estimates , #RockyAurRaniKiiPremKahaani is recording almost 40-50% JUMP on Sunday ( Early Noon Shows)
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) July 30, 2023
Family audience across India FLOCKING the cinemas in BIG NUMBERS..
MAGIC OF #KaranJohar CINEMA is BACK WITH A BANG #RRKPK
Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani Box Office Prediction Day 3: पहले दो दिन में फिल्म का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 11.10 करोड़ रुपए, शनिवार को 16.05 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म की कुल कमाई 27.15 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म की कमाई में दूसरे दिन 44.59 फीसदी का उछाल आया है. बड़े सेंटर जैसे मुंबई, दिल्ली एनसीआर, बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा टायर 2 शहरों की कमाई में अच्छी ग्रोथ है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के जरिए करण जौहर सात साल बाद वापसी कर रहे हैं. फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म में रणवीर सिंह रॉकी रंधावा और आलिया भट्ट रानी चटर्जी का किरदार निभा रही हैं. दोनों के अलावा शबाना आजमी, धर्मेंद्र और जया बच्चन अहम किरदार में हैं.
04:17 PM IST