Pitchers 2 Confirmed! 7 साल बाद वापस आ रहा TVF का ये पॉपुलर शो, Christmas पर आएगा नया सीजन
Pitchers 2: TVF अपने सबसे पॉपुलर शो में से एक Pitchers का नया सीजन लेकर आ रहा है. इसे क्रिसमस पर ZEE5 पर देखा जा सकता है.
Pitchers 2: TVF के सबसे पॉपुलर शो में से एक रहा पिचर्स (Pitchers) एक बहुत ही लंबे इंतजार के बाद फिर से वापसी कर रहा है. TVF (The Viral Fever) ने अपने फैंस को खुशखबरी देते हुए ट्विटर पर इसका ऐलान कर दिया है. एक मिनट के टीजर वीडियो में TVF ने बताया कि 7 साल बाद Pitchers का नया सीजन लोगों के बीच आने वाला है. इसे क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा. दर्शक इसे OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर देख सकेंगे.
क्रिसमस पर आएगा Pitchers season 2
The Viral Fever (TVF) ने ट्वीट कर कहा, "7 साल, 3 महीने और 5 दिन बाद, वे आखिरकार वापस आ गए हैं! आ रहा है 2022 का सबसे बड़ा शो! बने रहें!"
7 years, 3 months and 5 days baad, they are finally back! 🥺
— The Viral Fever (@TheViralFever) December 5, 2022
Pitching everyone the biggest show of 2022! Stay tuned!#PitchersOnZEE5 #TheViralFever #ZEE5 pic.twitter.com/aGWaLtQ59I
रिद्धि डोगरा और आशीष विद्यार्थी की एंट्री
Pitchers के नए सीजन में नवीन कस्तूरिया (Naveen Kasturia), अरुणाभ कुमार (Arunabh Kumar) जैसे पुराने कास्ट के अलावा कुछ नए कलाकारों ने भी एंट्री मारी है. इसमें टीवी की जानी-मानी नाम रिद्धी डोगरा (Ridhi Dogra) और सीनियर एक्टर आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) जैसे नाम भी शामिल हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
2015 में आई थी Pitchers
Pitchers का पहला सीजन 2015 में आया था, जिसमें युवा उद्यमियों का एक ग्रुप की कहानी है, जिन्होंने अपने स्टार्ट अप उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी. इसमें नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन, अभिषेक बनर्जी और गोपाल दत्त आदि मुख्य भूमिका में थे.
सीरीज के डायरेक्टर वैभव बंधु (Vaibhav Bundhoo) ने कहा कि पिचर्स का दूसरा सीजन (Pitcher Season 2) न केवल कहानी के लिहाज से बल्कि विजुअली भी काफी आगे बढ़ने वाला है. उन्होंने कहा कि कहानी के किरदार विकसित हुए हैं और साथ ही उनकी स्टार्टअप की दुनिया भी काफी आगे बढ़ गई है.
08:20 PM IST