Box Office: ‘थॉर: लव एंड थंडर’ पर हुई पैसों की बारिश, दर्शक को तरसीं 'खुदा हाफिज 2', जानें बाकी फिल्मों का हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jul 11, 2022 02:28 PM IST
Box Office Report: कोरोना काल के बाद एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर रौनक लौट आई है. सिनेमाघरों में रिलीज हुई कई फिल्मों का कलेक्शन पिछले कुछ समय में शानदार रहा है. इन दिनों हॉलीवुड फिल्म 'थॉर: लव एंड थंडर' (Thor: Love and Thunder) बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखेर रही है. कमाई के मामले में फिल्म कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है. आइए एक नजर डालते हैं कुछ फिल्मों की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर...(फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
1/5
Thor: Love and Thunder
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक 'थॉर: लव एंड थंडर' ने चार दिन में 64.80 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने पहले ही दिन 18.40 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की. शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन गिरकर हालांकि 11.40 करोड़ रुपये पर आ गया था लेकिन शनिवार को फिल्म ने 36 फीसदी की बढ़त के साथ शानदार वापसी की और इस दिन 16.80 करोड़ रुपये कमाए, रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई और फिल्म ने 18.40 करोड़ कमा लिए. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
2/5
खुदा हाफिज 2
TRENDING NOW
3/5
रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट
4/5
राष्ट्रकवच: ओम
5/5