Rakesh Jhunjhunwala: बाजार ही नहीं Bollywood से भी रहा 'बिग बुल' का कनेक्शन, जानें 5 खास बातें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Aug 14, 2022 12:58 PM IST
Rakesh Jhunjhunwala: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala Death) नहीं रहे. मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ने रविवार सुबह 6:45 मिनट पर उनके निधन की पुष्टि की. शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला 62 साल (Rakesh Jhunjhunwala Age) के थे. महज 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत की थी. वो अपने पीछे एक बड़ा पोर्टफोलियो छोड़ गए हैं. बाजार के दिग्गज निवेशक रहे झुनझुनवाला का बॉलीवुड (Rakesh Jhunjhunwala's Bollywood connection) से भी लगा रहा. वे हिंदी सिनेजगत की बड़ी स्टॉर कॉस्ट वाली फिल्मों में प्रोड्यूसर भी रहे. इनमें श्रीदेवी फेम इंग्लिश विंग्लिश (English Vinglish) भी शामिल है.
1/5
1999 में शुरू किया हंगामा डिजिटल
2/5
English Vinglish के रहे प्रोड्यूसर
TRENDING NOW
3/5
'शमिताभ' में लगाया पैसा
4/5