Pathaan: धमाकेदार ओपनिंग के साथ आया 'पठान', दर्शकों का दिल जीतने में कितने कामयाब रहे शाहरुख? जानें Review
Pathaan Review: शाहरुख खान की फिल्म पठान बहुत ही जबरदस्त ओपनिंग के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस से शानदार रिव्यू मिल रहे हैं.
Pathaan Review: शाहरुख खान के फैंस के लिए आज बहुत बड़ा दिन है. काफी लंबे समय से जिसका इंतजार था, आखिर वो फिल्म सिनेमाघरों में आ गई. 'पठान' ने आते ही सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abhraham) की फिल्म एक बंपर ओपनिंग के साथ थियेटर्स में रिलीज हुई है. फिल्म पूरी दुनिया में 8000 स्क्रीन पर चल रही है. शाहरुख खान का क्रेज देखते हुए सिनेमाघरों ने इसे सुबह 6 बजे ही थियेटर्स में लगा दिया. फिल्म का पहला रिव्यू भी अब सामने आने लगा है. आइए देखते हैं शाहरुख खान फैंस का दिल जीतने में कितने कामयाब रहे हैं.
पठान रिव्यू (Pathaan Review)
फिल्म एनालिस्ट ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathaan) को ब्लॉकबस्टर बताया. उन्होंने कहा कि पठान में स्टार पावर, स्टाइल, स्केल, गाने, सोल, मैटेरियल और सरप्राइज सब कुछ है और सबसे जरूरी बात है कि यह शाहरुख खान का शानदार कमबैक है. पठान 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी.
#OneWordReview...#Pathaan: BLOCKBUSTER.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 25, 2023
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️½#Pathaan has it all: Star power, style, scale, songs, soul, substance and surprises… And, most importantly, #SRK, who’s back with a vengeance… Will be the first #Blockbuster of 2023. #PathaanReview pic.twitter.com/Xci1SN72hz
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वहीं, फिल्म एनॉलिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) को फिल्म का एक्शन, ट्विस्ट और थ्रील बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि फिल्म के आखिरी 20 मिनट और सलमान खान के कैमियो ने पठान में जान फूंक दी.
#PathaanReview ⭐️⭐️⭐️⭐️🌟
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 25, 2023
MOUNTAINOUS BLOCKBUSTER
STYLE - SUBSTANCE - PATRIOTISM #Pathaan has it all.
SUPERB ACTION + TWISTS & THRILLS gives Wholesome Entertainment#SRK BLOW UP THE SCREEN with his Intensity & Charm.
LAST 20 Mins & SALMAN KHAN Cameo creates MASS HYSTERIA pic.twitter.com/2tSrkMPwmZ
कैसी है परफॉरमेंस
पठान में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की परफॉरमेंस बहुत ही जबरदस्त है. एक जासूस के रूप में उनका स्वैग, चार्म और ह्यूमर बहुत ही आकर्षक है, जो उन्हें बाकी लोगों से अलग करता है. शाहरुख एक्शन और इमोशनल- दोनों ही सीन में चमकते हैं. जॉन अब्राहम (John Abhraham) एक बार फिर से धूम का जादू दोहराते हैं और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी अपने पूरे फॉर्म में हैं. सिद्धार्थ आनंद का डायरेक्शन एक्सीलेंट है, उनकी स्टोरीटेलिंग भी शानदार है. फास्ट पेस वाला स्क्रीनप्ले दर्शकों को पूरा टाइम अपने सीट पर बांध के रखता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कितनी कमाई करेगी पठान (Pathaan Box Office Collection)
सुमित ने बताया कि पठान कुल मिलाकर एक बहुत ही एंटरटेनिंग फिल्म है, जिसके शानदार विजुअल्स दर्शकों को लंबे समय तक बांध के रखते हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़े ही आराम से 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. वहीं इसके 350-400 करोड़ रुपये तक के कलेक्शन की भी पूरी संभावना है.
एडवांस बुकिंग में पठान का जादू
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान का फैंस में जबरदस्त क्रेज है. फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मोर्चे पर भी रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने रिलीज के पहले ही एडवांस बुकिंग में 5.56 लाख टिकट बेच डाले. यह किसी भी बॉलीवुड फिल्म के लिए अभी तक की रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग है. इसके अलावा बाहुबली 2 ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक 6.50 लाख एडवांस टिकट बेचे थे. पठान ने KGF 2, वॉर और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान जैसी फिल्मों को एडवांस बुकिंग के मामले में मात दी है.
TOP 5
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 24, 2023
Ticket Sales Of *Day 1*… #Hindi and #Hindi dubbed films…
NOTE: National chains only.
1. #Baahubali2 #Hindi 6.50 lacs
2 #Pathaan 5.56 lacs
3. #KGF2 #Hindi 5.15 lacs
4. #War 4.10 lacs
5. #TOH 3.46 lacs pic.twitter.com/PyWiJ2dmXz
क्या है फिल्म की कहानी
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म 'पठान' (Pathaan) में एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्पाई की भूमिका में नजर आएंगे तो वहीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी रॉ की एजेंट का किरदार निभाएंगी. फिल्म में एक्टर जॉन अब्राहम नेगेटिव रोल में हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान और जॉन अब्राहम के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी.
02:19 PM IST