Pathaan Box Office Collection: 500 करोड़ रुपए के और करीब पहुंची पठान, कब तक तोड़ पाएगी दंगल-बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड?
Pathaan Box Office Third Sunday: पठान फिल्म ने तीसरे रविवार को अहम टेस्ट पास कर लिया है. फिल्म भारत में तेजी से 500 करोड़ के क्लब की तरफ बढ़ रही है. हालांकि, अभी भी फिल्म दंगल के इस रिकॉर्ड से कोसो दूर हैं.
Pathaan Box Office
Pathaan Box Office
Pathaan Box Office Collection Third Sunday: शाहरुख खान की फिल्म पठान ने तीसरे रविवार का टेस्ट भी सफलतापूर्वक पार कर लिया है. भारत के अलावा विदेश में भी फिल्म की कमाई एक हजार करोड़ रुपए के बेहद करीब पहुंच गई है. पठान भारत में बॉलीवुड की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म भले ही बन गई है. हालांकि, फिल्म अभी भी फिल्म दंगल के रिकॉर्ड से काफी पीछे है.
तीसरे रविवार का कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक पठान के हिंदी वर्जन ने 19वें दिन 12.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में फिल्म के हिंदी वर्जन की कमाई 469 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म के सभी वर्जन की बात करें तो इसकी कमाई 486.25 करोड़ रुपए हो गई है. फिल्म तेजी से 500 करोड़ रुपए के क्लब की तरफ बढ़ रही है. अभी तक केवल बाहुबली 2 ही 500 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी हैं. पठान ने केजीएफ 2 का रिकॉर्ड पहले ही तोड़ दिया है. 400 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने वाली पठान पहली बॉलीवुड फिल्म है.
नहीं तोड़ पाई दंगल का रिकॉर्ड
पठान ने शनिवार तक ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 919 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. यदि फिल्म एक हजार करोड़ रुपए का कलेक्शन करती है तो ऐसा करने वाली दंगल के बाद दूसरी बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी. ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्म की बात करें तो सबसे अधिक कमाई का रिकॉर्ड दंगल का है. दंगल ने 2,024 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके बाद साल 2015 में आई सलमान खान की फिल्म बजरंगी भाईजान ने 969 करोड़ रुपए की कमाई की है. आमिर खान की सीक्रेट सुपरस्टार ने 966 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एक हजार करोड़ क्लब की फिल्में
दंगल के अलावा बाहुबली 2 ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस में 1,810 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है. एक हजार करोड़ के क्लब में पिछले साल एस.एस.राजामौली की फिल्म आरआरआर और केजीएफ 2 भी शामिल हुई थी. आपको बता दें कि इस हफ्ते 17 फरवरी को कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा और 24 फरवरी को अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी रिलीज हो रही है.
01:29 PM IST