OTT Release this Week: फरवरी महीने में धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और सीरीज, OTT पर इस दिन होगी रिलीज, देखें लिस्ट
OTT Release this Week: इस वीकेंड ओटीटी पर डॉक्यूमेंट्री से लेकर सीरीज और फिल्में आ रही हैं. इनमें रोमांस, ड्रामा, एक्शन और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा.
OTT Release this Week: फरवरी महीने में धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और सीरीज, OTT पर इस दिन होगी रिलीज, देखें लिस्ट
OTT Release this Week: फरवरी महीने में धमाल मचाने आ रही ये फिल्में और सीरीज, OTT पर इस दिन होगी रिलीज, देखें लिस्ट
OTT Release this Week: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फरवरी के पहले सप्ताह में कई शानदार मूवीज और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. इस हफ्ते में 'द ग्रेट इंडियन मर्डर 2 (The Great Indian Murder 2)' से लेकर तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अभिनीत 'लूप लपेटा (Loop Lapeta)' के साथ ये जबरदस्त फिल्में (Movies) और वेबसीरीज (Web Series) रिलीज के लिए तैयार है.
इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट
ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther)
फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' रिलीज हुई है. मार्वल की इस सुपर हीरो फिल्म 'ब्लैक पैंथर 2' की अगली कड़ी में लेटिटिया राइट, लुपिता न्योंगो और दानई गुरिरा मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 1 फरवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. फिल्म की सफलता के बाद मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की 'ब्लैक पैंथर 2' को लेकर तैयारी चल रही थी लेकिन साल 2020 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया. जिसके बाद इस फिल्म को 11 नवंबर 2022 को रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था. ब्लैक पैंथर-2 को डिज्नी-हॉटस्टार पर रिलीज किया जाएगा. जो इंग्लिश, हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी उपलब्ध होगी.
रॉकेट बॉयज 2 (Rocket Boys 2)
'रॉकेट बॉयज 2' दो लड़कों विक्रम साराभाई और होमी जे भाभा की एक गैर-काल्पनिक कहानी है, जिसे इश्क सिंह और जिम सर्भ ने निभाया है. यह सीरीज 4 फरवरी से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होने के लिए तैयार है. इश्वाक इसमें देश में अंतरिक्ष कार्यक्रम के जनक डॉ विक्रम साराभाई की भूमिका निभा रहे हैं. इस शानदार वेब सीरीज के जरिए भारत के ग्रेट साइंटिस्ट होमी जहांगीर भाभा और विक्रम साराभाई को ट्रिब्यूट किया गया है.
वन कट टू कट (One Cut Two Cut)
वामसीधर भोगराजू द्वारा निर्देशित 'वन कट टू कट' एक कॉमेडी फिल्म है. जिसमें कला और शिल्प शिक्षक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. दानिश सैत शिक्षक गोपी की भूमिका निभाएंगे. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 3 फरवरी को रिलीज हो रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लूप लपेटा (Loop Lapeta)
ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू अभिनीत 'लूप लपेटा' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 4 फरवरी को रिलीज होगी. यह सत्या और सावी की प्रेम कहानी पर आधारित है. वह समय के खिलाफ दौड़ लगाते हैं. यह हिंदी में उपलब्ध होगी और यह एक जर्मन क्लासिक रन लोला रन का रीमेक है. सावी का चरित्र फिल्म के केंद्र में है और उसे अपने प्रेमी सत्या को एक सीमित समय रेखा में बचाना है.
द ग्रेट इंडियन मर्डर 2 (The Great Indian Murder 2)
'द ग्रेट इंडियन मर्डर 2' एक मर्डर मिस्ट्री सीरीज है. 'सिक्स सस्पेक्ट्स' किताब पर आधारित इसकी दिलचस्प कहानी आपको सीरीज से जोड़े रखेगी. इसके मुख्य कलाकारों में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा नजर आने वाले हैं. इसके मुख्य कलाकारों में प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा शामिल हैं. वह जांच अधिकारियों की भूमिका निभा रहे हैं, जो हत्या के मामले को सुलझाएंगे, जिसमें छह संदिग्ध हैं. यह सीरीज दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 4 फरवरी से देखने को मिलेगी.
01:43 PM IST