बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए तैयार Gadar 2, एडवांस बुकिंग में बिके 20 लाख टिकट्स, जानिए OMG 2 का हाल
Gadar 2, OMG 2 Final Advance Booking: गदर 2, OMG 2 बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. इससे पहले एडवांस बुकिंग के जरिए फिल्म के टिकटों की बंपर बुकिंग हुई है. जानिए दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग का हाल.
Gadar 2, OMG 2 Final Advance Booking: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गदर 2 और OMG 2 रिलीज हो गई है. दोनों ही फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यही वजह है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग में टिकटों की बंपर बुकिंग हुई है. ऐसे में दोनों ही फिल्में पहले दिन शानदार ओपनिंग देने को तैयार है. आपको बता दें कि इन दो फिल्मों के अलावा साउथ में सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त को रिलीज हो गई है.
Gadar 2, OMG 2 Final Advance Booking: गदर 2 के बिके 20 लाख टिकट्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गुरुवार तक एडवांस बुकिंग के जरिए गदर 2 के पहले दिन के शो के लिए नेशनल चेन्स में दो लाख 74 हजार टिकट्स बुक हो चुके हैं. इसमें पीवीआर में 1 लाख 16 हजार टिकट्स, आईनॉक्स में 1 लाख 01 हजार टिकट्स, सिनेपॉलिस में 57 हजार टिकट्स बुक हो चुके हैं. वहीं, डायरेक्टर अनिल शर्मा के मुताबिक फिल्म के 20 लाख टिकट बिक चुके हैं. गौरतलब है कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी.
Ishwar ki Aseem kripa .. #gadar2 par .. 20 lakh tickets sold in advance pic.twitter.com/fdwaE7TGcM
— Anil Sharma (@Anilsharma_dir) August 10, 2023
Gadar 2, OMG 2 Final Advance Booking: नेशनल चेन्स में OMG 2 को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गुरुवार रात तक नेशनल चेन्स में एडवांस बुकिंग के जरिए OMG 2 के शोज के 72,500 टिकट्स की बुकिंग हुई है. पीवीआर में फिल्म के 36 हजार टिकट्स, INOX में 22 हजार टिकट्स, सिनेपॉलिस में 14,500 टिकट्स बुक हुए हैं. OMG 2 साल 2012 में आई सुपरहिट फिल्म ओह माय गॉड का सीक्वल है. साल 2012 में रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी. इस बार फिल्म में अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल अहम रोल में नजर आने वाले हैं.
#OMG2 FINAL advance booking status at *national chains* [till Thu night]… Note: DAY 1 biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 10, 2023
⭐️ #PVR: 36,000
⭐️ #INOX: 22,000
⭐️ #Cinepolis: 14,500
⭐️ Total: 72,500 tickets sold pic.twitter.com/S5kRsz1WsC
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐतिहासिक हो सकता है ये वीकेंड
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री सबसे बड़े स्वतंत्रता दिवस वीकेंड (पांच दिन) का गवाह बनने जा रही है. OMG 2 और गदर 2 पांच दिन में आसानी से 200 करोड़ नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर सकती है. वहीं, सबसे बुरी परिस्थिति में दोनों फिल्में 150 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
OMG 2 पहले दिन सात करोड़ रुपए से नौ करोड़ रुपए और गदर 2, 30 करोड़ रुपए से 35 करोड़ रुपए तक कमाई कर सकती है.
09:15 AM IST