Movie Release this Week: वीकेंड में चाहिए एंटरटेनमेंट का डोज, बड़े पर्दे से लेकर OTT तक इनका रहेगा जलवा
Movie Release this Week: सितंबर के तीसरे हफ्ते में सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी रोमांचक फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो आपको एंटरटेनमेंट का पूरा डोज देंगी. आइए देखते हैं इसकी पूरी लिस्ट.
Movie Release this Week: फिल्म जगत में आजकल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की ही धूम मची हुई है. फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 173 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है. हालांकि अगर आपने ये फिल्म देख ली है, तो कोई बात नहीं. इस हफ्ते बड़े पर्दे और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुछ और बेहद ही रोमांचक फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो आपके वीकेंड में मनोरंजन का पूरा तड़का लगाएंगी. इसमें 1984 के दंगों के बैकड्रॉप पर बनी फिल्म जोगी हो या कॉलेज के हल्के-फुल्के रोमांस को लेकर आती कॉलेज रोमांस, आपके पास देखने के लिए काफी सारा कंटेंट होगा. आइए देखते हैं, इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों की पूरी लिस्ट
जोगी (Jogi)
अली अब्बास जफर की फिल्म 'जोगी' 1984 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद हो रहे हिंसा से शुरू होती है. हालांकि यह फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है. इसमें मुख्य किरदारों में आप दिलजीत दोसांझ, अमायरा दस्तूर, कुमुद मिश्रा, जीशान अयूब, हितेन तेजवानी और परेश आहूजा आदि को देखेंगे. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकेंगे.
दहन (Dahan)
टिस्का चोपड़ा, मुकेश तिवारी, राजेश तैलंग और सौरभ शुक्ला जैसे कमाल के किरदारों से भरी दहन: राकन का रहस्य (Dahan : Raakan ka Rahasya) 16 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज हो गया है. विक्रांत पवार द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज में टिस्का चोपड़ा एक IAS अधिकारी की भूमिका में हैं.
कॉलेज रोमांस 3 (College Romance 3)
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टीवीएफ का पॉपुलर शो कॉलेज रोमांस अपना तीसरा सीजन लेकर आ चुका है. इसके पहले दो सीजन को दर्शकों का बहुत प्यार मिला है. परिजात जोशी द्वारा निर्देशित इस शो में गगन अरोड़, अपूर्वा अरोड़, केशव साधना, जान्हवी रावत आदि मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.
जहां चार यार (Jahaan Chaar Yaar)
स्वरा भास्कर, मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा स्टारर फिल्म जहां चार यार आज सिनेमाघरों में आ चुकी है. फिल्म का निर्देशन कमल पांडे ने किया है. यह फिल्म चार महिलाओं की कहानी है.
मिडिल क्लास लव (Middle Class Love)
प्रीत कमानी, मनोज पाहवा, काव्या थापर और ईशा सिंह स्टारर फिल्म मिडिल क्लास लव भी 16 सितंबर को सिनेमाघरों में आ चुकी है. इसका निर्देशन रत्ना सिन्हा ने किया है. फिल्म की कहानी अपने नाम के ही मुताबिक मिलिल क्लास फैमली के आस-पास घूमती है.
05:29 PM IST