Manoj Bajpayee की नई फिल्म से 'आसाराम बापू ट्रस्ट' हुआ खफा, पकड़ा दिया लीगल नोटिस, जानिए क्या है मामला
Manoj Bajpayee 'Bandaa': मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' को लेकर आसाराम के ट्रस्ट ने लीगल नोटिस भेजा है.
Manoj Bajpayee 'Bandaa': नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे कथावाचक आसाराम और 'संत श्री आसारामजी आश्रम चैरीटेबल ट्रस्ट' ने मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' (Sirf Ek Bandaa Kafi hai) के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर आरोप लगाया है कि फिल्म का ट्रेलर काफी आपत्तिजनक है. मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में एक वकील का किरदार निभाया है, जो एक नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न के आरोपी और काफी प्रभावशाली स्वयंभू बाबा के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ता है. इस फिल्म का ट्रेलर 8 मई को रिलीज किया गया था.
जेल में है आसाराम
आसाराम अपने गुरुकुल की एक नाबालिग छात्रा के यौन शोषण के मामले में दोषी ठहराए के बाद 2018 से केंद्रीय कारागार जोधपुर में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है. फिल्म निर्माता आसिफ शेख ने उन्हें नोटिस मिलने की पुष्टि करते हुए मंगलवार देर रात कहा कि यह फिल्म पीड़िता के वकील पी सी सोलंकी के जीवन पर आधारित है.
कोर्ट रूम ड्रामा है 'बंदा'
शेख ने एक बयान में कहा, "'संत श्री आसारामजी आश्रम चैरीटेबल ट्रस्ट' से फिल्म निर्माता 'आसिफ शेख बैनर प्रैक्टिकल प्रोडक्शन' को मनोज बाजपेयी अभिनीत 'सिर्फ एक बंदा काफी है' के लिए नोटिस मिला है. यह फिल्म सत्य घटनाओं से प्रेरित कोर्ट रूम ड्रामा है. लीगल एक्सपर्ट्स की मेरी टीम इस कानूनी नोटिस का जवाब देगी. हमने पी सी सोलंकी के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने के अधिकार प्राप्त किए हैं और यह फिल्म उनके जीवन पर आधारित है."
क्या है विवाद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आसाराम और ट्रस्ट की ओर से कानूनी नोटिस वकीलों सत्य प्रकाश शर्मा और विपुल सिंघवी ने भेजा है. इस नोटिस में इस हिंदी फिल्म की 'रिलीज/इसके प्रचार के खिलाफ निर्देश और निषेधाज्ञा दिए जाने' की मांग की गई है. सिंघवी ने बताया कि फिल्म निर्माताओं को जवाब देने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है.
उन्होंने बताया कि हमने याचिका भी तैयार कर ली है जो तीन दिन में जवाब नहीं दिए जाने की स्थिति में अदालत में दायर की जाएगी. उन्होंने कहा कि फिल्म में चरित्र (बाबा) का जिस प्रकार चित्रण किया गया है, उससे देश में न केवल कानून-व्यवस्था संबंधी समस्या पैदा होगी और आसाराम के लाखों अनुयायियों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचेगी, बल्कि इससे राजस्थान उच्च न्यायालय भी पूर्वाग्रह से ग्रसित हो सकती है, जिसके समक्ष उसकी याचिका लंबित है.
मनोज बाजपेयी की ये फिल्म 'सिर्फ एक बंदा काफी है' 23 मई से OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर उपलब्ध होगी. इस फिल्म का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की और लेखन दीपक किंगरानी ने किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:13 PM IST