Laal Singh Chaddha Box Office Collection: लाल सिंह चड्ढा या रक्षा बंधन, कमाई के मामले में पहले दिन किसने बाजी मारी
Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन दोनों ही फिल्में एक दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई हैं. आइए देखते हैं कि कैसा रहा इनका पहले दिन का कलेक्शन.
Laal Singh Chaddha Box Office Collection: रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के आस-पास पड़ने से इस बार लोगों को लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है, जिसमें लोगों ने पहले से ही काफी सारे प्लान्स बना लिए हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस के लिए यह वीकेंड और भी खास है. क्योंकि करीब चार साल बाद सिनेमाघरों में आमिर खान (Aamir Khan) की कोई फिल्म रिलीज हुई. आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) जिसका इंतजार दर्शकों को काफी लंबे समय से था आखिरकार सिनेमाघरों में आ ही गई. इसी के साथ खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की भी आनंद एल राय (Aanand L Rai) निर्देशित फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. आइए देखते हैं रिलीज के पहले दिन किसने बाजी मारी और कौन सिनेमाघरों में दर्शकों को तरसी?
लाल सिंह चड्ढा का कलेक्शन
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha Box Office Collection) की ओपनिंग उम्मीद से काफी स्लो रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट सुमित कडेल (Sumit Kadel) के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन 11.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म से इससे बेहतर की उम्मीद की जा रही थी. हालांकि सुमित का मानना है कि इसकी एक बड़ी वजह फिल्म को लेकर बॉयकॉट की मांग रही है. एक बड़ा वर्ग लंबे समय से फिल्म के बॉयकॉट की मांग कर रहा है.
#LSC Thursday- ₹ 11.50 cr nett
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2022
Very Poor opening considering Aamir Khan box office standard.. I was expecting ₹ 12 cr opening but it did even less.. Friday- Monday are very crucial !! #LaalSinghChaddha pic.twitter.com/twAcghc4Hc
सितारों से भरी है आमिर की लाल सिंह चड्ढा
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य ने अहम किरदार निभाया है. साउथ सिनेमा के चहेते स्टार नागा चैतन्य का इस फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू हुआ है.
रक्षा बंधन ने पहले दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
आमिर की लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस (Laal Singh Chaddha Box Office Collection) पर मुकाबला अक्षय कुमार की रक्षा बंधन से होना था. अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) को फिल्म क्रिटिक्स से अच्छे रिमार्क्स मिल रहे हैं. लेकिन इसे भी पहले दिन दर्शकों का भरपूर प्यार नहीं मिला. सुमित कडेल ने बताया कि फिल्म (Raksha Bandhan Box Office Collection) ने पहले दिन 8.20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
#RakshaBandhan Day-1 8.20 cr nett.. These are below par collections, Friday-to Monday collections are crucial.. pic.twitter.com/yEnF5Hmzfu
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) August 12, 2022
वीकेंड होगा खास
इस बार लॉन्ग वीकेंड होने से इन दोनों ही फिल्मों के लिए शुक्रवार से लेकर सोमवार तक का समय बहुत खास होने वाला है. यह देखना मजेदार होगा कि इन वीकेंड्स में आमिर या अक्षय किसकी फिल्म रफ्तार पकड़ती है.
02:03 PM IST