Holi Box Office: दो साल से बेरंग है बॉलीवुड की होली,तू झूठी, मैं मक्कार खत्म करेगी बॉक्स ऑफिस का सूखा?
Holi Box Office Report Card: होली के मौके पर इस साल रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी, मैं मक्कार रिलीज हो रही है. बॉलीवुड के लिए पिछली दो होली बेरंग रही है. जानिए होली पर रिलीज हुई फिल्म का कैसा था रिपोर्ट कार्ड.
Tu Jhooti Mei Makkar
Tu Jhooti Mei Makkar
Holi Box Office Report Card: होली इस साल आठ मार्च को मनाई जा रही है. इसी दिन रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर शुक्रवार आठ मार्च को रिलीज हो गई है. फेस्टिव सीजन बॉलीवुड और बॉक्स ऑफिस के लिए कमाई का सबसे बड़ा मौका होता है. हालांकि, पिछले दो साल से बॉलीवुड की होली बेरंग रही है. साल 2021 में कोरोना के कारण अधिकतम थिएटर बंद थे. वहीं, साल 2022 में होली पर रिलीज हुई बच्चन पांडे फ्लॉप रही.
फ्लॉप हुई थी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे
साल 2022 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार और कृति सेनन की फिल्म बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी. फिल्म ने महज 50 करोड़ रुपए का ही लाइफटाइम कलेक्शन किया. हालांकि, कश्मीर फाइल्स के कारण फिल्म ज्यादा नहीं चल सकी थी. हालांकि, अक्षय कुमार को होली बॉक्स ऑफिस का किंग कहा जाता था. साल 2019 में होली के मौके पर रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म केसरी ने 153 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
हिट थी बद्रीनाथ की दुल्हनियां और कपूर एंड संस
साल 2017 में वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनियां रिलीज हुई थी. फिल्म ने 116.6 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, साल 2016 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट की फिल्म कपूर एंड संस होली के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म ने 73.03 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा होली के मौके पर रिलीज हुई विद्या बालन की फिल्म कहानी और रेस भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अजय देवगन की फिल्म हिम्मतवाला होली की सबसे बड़ी फ्लॉप रही थी. यही नहीं, बेवकूफियां, हे ब्रो, तीन पत्ती, चार दिन की चांदनी और कार्तिक कॉलिंग कार्तिक बुरी तरह से फ्लॉप थी. ऐसे में दो साल बाद होली के मौके पर तू झूठी, मैं मक्कार फिल्म से बॉलीवुड को काफी उम्मीद है.
05:15 PM IST