Box Office Collection: दूसरे रविवार भी जारी Gadar 2 का गदर, तोड़ा बाहुबली 2 का ये बड़ा रिकॉर्ड
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने दूसरे रविवार बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, ओह माय गॉड 2 की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. जानिए दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: सनी देओल की फिल्म गदर 2 की बॉक्स ऑफिस सुनामी 10वें दिन भी जारी है. फिल्म ने 350 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर टाइगर जिंदा है, संजू और पीके जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यही नहीं, फिल्म दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है. वहीं, गदर 2 के सामने मजबूती से डटी ओह माय गॉड 2 (OMG 2) ने दूसरे रविवार भी डबल डिजिट में कमाई की है.
Gadar 2, OMG 2 Box Office Collection: दूसरे रविवार तोड़ा बाहुबली 2 का रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक गदर 2 ने दूसरे रविवार को लगभग 38.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 का कुल कलेक्शन 375.10 करोड़ रुपए हो गया है. गदर 2 सबसे ज्यादा कमाई वाली पांचवीं फिल्म बन गई है. इसके अलावा गदर 2 ने बाहुबली 2 का दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाहुबली 2 ने दूसरे रविवार 34.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. गदर 2 पठान को पीछे छोड़ दूसरे वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
#Gadar2 goes on a RAMPAGE, creates HISTORY in Weekend 2… Yes, it’s the HIGHEST *Weekend 2* of #Hindi cinema… The COLOSSAL weekend numbers are a NEW BENCHMARK… ALL TIME BLOCKBUSTER… [Week 2] Fri 20.50 cr, Sat 31.07 cr, Sun 38.90 cr. Total: ₹ 375.10 cr. #India biz. #Boxoffice pic.twitter.com/D4xu4zDj6K
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2023
OMG 2 Box Office Collection: OMG 2 की कमाई में 20 फीसदी का उछाल
अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 की कमाई में दूसरे रविवार को लगभग 20 फीसदी का उछाल आया है. ओह माय गॉड 2 ने रविवार को लगभग 12.06 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ऐसे में 10 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 113.67 करोड़ रुपए हो गया है. वहीं, मौजूदा ट्रेंड्स यदि जारी रहा तो फिल्म 125 करोड़ रुपए का कलेक्शन आराम से कर लेगी. हालांकि, 150 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए फिल्म को ड्रीम गर्ल 2 के प्रदर्शन पर निर्भर रहना होगा.
Critical acclaim is important... But audience validation is the ultimate reward… #OMG2 puts up a SOLID SHOW in Weekend 2… To withstand a GOLIATH like #Gadar2 is a humongous achievement… [Week 2] Fri 6.03 cr, Sat 10.53 cr, Sun 12.06 cr. Total: ₹ 113.67 cr. #India biz.… pic.twitter.com/SP2eJZx2iM
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 और ओह माय गॉड 2 के अलावा करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने भारत में 145.15 करोड़ रुपए और ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, इस हफ्ते 25 अगस्त को आयुष्मान खुराना की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 रिलीज हो रही है. स्वतंत्रता दिवस के बाद रक्षाबंधन की छु्ट्टी का फायदा तीनों ही फिल्मों को मिलेगा.
11:53 AM IST