Gadar 2 की खुशियों के बीच Sunny Deol को झटका, मुंबई बंगला होगा नीलाम, नहीं चुकाया 56 करोड़ रुपए का लोन
Sunny Deol House Auction: सनी देओल की फिल्म गदर 2 जहां बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ सनी देओल की मुश्किलें भी बढ़ गई है. सनी देओल का बंगला नीलाम होने जा रहा है. ये बंगला उन्होंने 56 करोड़ रुपए के लोन के बदले गिरवी रखा था.
Sunny Deol House Auction: सनी देओल की फिल्म गदर 2 जहां एक तरफ गदर मचा रही है. वहीं, दूसरी तरफ सनी देओल के लिए एक बुरी खबर भी साथ में आई है. सनी देओल के बंगले की जल्द ही नीलामी की जाएगी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इसके लिए विज्ञापन भी निकाल दिया है. सनी देओल ने ये बंगला 56 करोड़ रुपए के लोन के बदले गिरवी रखा था. सनी देओल के पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल इस लोन के गांरटर थे. आपको बता दें कि गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 336.20 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.
Sunny Deol House Auction: 51.43 करोड़ रुपए रिजर्व प्राइस
बैंक ऑफ बड़ौदा के विज्ञापन के अनुसार सनी देओल ने लोन के बदले जुहू की प्रॉपर्टी सनी विला गिरवी रखा था. इसके बदले सनी देओल को बैंक का करीब 56 करोड़ का लोन चुकाना था. बैंक ऑफ बड़ौदा के विज्ञापन के मुताबिक एक्टर के बंगले की 25 सितंबर को दोपहर एक बजे से तीन बजे तक ई नीलामी होगी. वहीं, 22 सितंबर 2023 को शाम पांच बजे तक आखिरी बोली लगाई जा सकती है. बैंक ने नीलामी की रिजर्व प्राइस 51.43 करोड़ रखा गया है.
Sunny Deol House Auction: सनी देओल की कंपनी भी बैंक गारंटर
धर्मेंद्र और बॉबी देओल के अलावा सनी देओल की कंपनी सनी साउंड्स प्राइवेट लिमिटेड कॉरपोरेट गारंटर है. विज्ञापन के अनुसार सनी देओल पर 55 करोड़ 99 लाख 80 हजार 766 और ब्याज बकाया है. सनी देओल का ये बंगला गांधीग्राम रोड जुहू मुंबई में स्थित है. सनी देओल ने साल 2019 में गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. अपने एफिडेविट में सनी देओल ने बताया था कि उनके पास 87 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है. साथ ही उनकी 53 करोड़ रुपए से अधिक की देनदारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 ने कमाए 336 करोड़ रुपए
सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे शनिवार तक 336.20 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. दूसरे शनिवार फिल्म ने 31.07 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 ने दूसरे शुक्रवार 20.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. पहले दिन फिल्म ने 40.10 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 43.08 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 51.70 करोड़ रुपए, चौथे दिन 38.70 करोड़ रुपए, पांचवें दिन 55.40 करोड़ रुपए, छठे दिन 32.37 करोड़ रुपए, सातवें दिन 23.28 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
01:20 PM IST