बिहार में बनेगी फिल्म सिटी? मनोज बाजपेयी ने कहा- राज्य में बनना चाहिए NSD, लेकिन 20 साल से मिल रहा सिर्फ...
Film City in Bihar: बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने कहा है कि वह 15-20 साल से सरकार से बिहार में फिल्म सिटी बनाने की मांग कर रहे हैं.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Film City in Bihar: बिहार के चंपारण जिले के एक छोटे से गांव से आने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने मायानगरी में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. हाल ही में एक निजी कार्यक्रम में पटना पहुंचे अभिनेता ने राज्य में फिल्म सिटी (Film City in Bihar) खुलने को लेकर कहा कि एक कलाकार के तौर पर वो 15-20 साल से सरकार से राज्य में फिल्म सिटी बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही वे चाहते हैं कि राज्य में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा भी बने.
20 साल से सरकार से कर रहे हैं मांग
मनोज बाजपेयी ने कहा कि वह राज्य में फिल्म सिटी (Film City in Bihar) बनाने को लेकर 15-20 साल से सरकार को ज्ञापन दे रहे हैं. हालांकि इस पर अभी तक कुछ नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कलाकारों के हाथ में सरकार से सिर्फ निवेदन करना ही होता है. बाकी काम सरकार के हाथ में है.
#Patna: "I am giving memorandum for the past 15 years. There should be a film city, National School of Drama, work on art and culture should be done in the state." : Actor #ManojBajpayee on film city in #Bihar @BajpayeeManoj pic.twitter.com/yPdvL6bc1h
— IANS (@ians_india) February 15, 2023
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात हुई थी. इस मीटिंग में भी उन्होंने राज्य में कला और संस्कृति के विकास की बात कही थी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से बिहार में फिल्म सिटी खोलने की मांग की है. इसके साथ ही राज्य में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) भी खोले जाने की बात कही गई है.
रिलीज को तैयार है गुलमोहर
एक्टिंग प्रोफेशन की बात करें को मनोज बाजपेयी की फिल्म 'गुलमोहर' (Gulmohar) रिलीज के लिए तैयार है. यह फैमिली ड्रामा फिल्म 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. गुलमोहर में उनके साथ दिग्गज अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, सिमरन और सूरज शर्मा जैसे कलाकार हैं.
इन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं मनोज बाजपेयी
बॉलीवुड में अपनी शानदार अदाकारी के लिए माने जाने वाले मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) शूल, सत्या, गैंग्स ऑफ वासेपुर, स्पेशल 26 जैसी फिल्मों के लिए याद किए जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने वेब सीरिज The Family Man में बहुत शानदार काम किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:02 PM IST