Box Office: विक्रांत रोणा और एक विलेन रिटर्न्स में किसने मारी बाजी? जानिए कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल
Ek Villain Returns box office collection Day 3: सिनेमाघरों में इन दिनों विक्रांत रोणा और एक विलेन रिटर्न्स के बीच कांटे की टक्कर चल रही है.
वीकेंड पर एक विलेन रिटर्न्स की हुई इतनी कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
वीकेंड पर एक विलेन रिटर्न्स की हुई इतनी कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Ek Villain Returns box office collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट वीकेंड में एक विलेन रिटर्न्स और विक्रांत रोणा ने ठीक-ठाक कमाई की है. जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर , दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे स्टार से सजी एक विलेन रिटर्न्स ने रविवार को 9 करोड़ से अधिक का बिजनेस किया. जबकि विक्रात रोणा ने भी अपनी कमाई के आंकड़े से सभी को हैरान करने का काम किया.
सुदीप, निरुप भंडारी, नीता अशोक और जैकलीन फर्नांडीज की फिल्म विक्रांत रोणा का हिंदी वर्जन भी भारत में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की थी. पहले दिन ही 35 करोड़ का बिजनेस करने वाली विक्रांत रोना ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है. वहीं एक विलेन रिटर्न्स ने की कमाई में रविवार को जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है.
#EkVillainReturns shows an upward trend on Day 3, thus clocking a decent weekend... Mass pockets driving its biz... Mon - Thu biz crucial, the trend will give an idea of its lifetime biz... Fri 7.05 cr, Sat 7.47 cr, Sun 9.02 cr. Total: ₹ 23.54 cr. #India biz. pic.twitter.com/u7hOH8QbO3
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 1, 2022
वीकेंड पर एक विलेन रिटर्न्स की हुई इतनी कमाई
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर एक विलेन रिटर्न्स की कमाई का आंकड़ा शेयर किया है. तरण आदर्श के मुताबिक फिल्म ने पहले तीन दिन में 23 करोड़ 54 लाख की कमाई कर ली है. शुक्रवार को 7 करोड़ पांच लाख, शनिवार को 7 करोड़ 47 लाख और रविवार को फिल्म ने 9 करोड़ 2 लाख का बिजनेस किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
विक्रांत रोणा की कमाई में भी इजाफा
लगभग 95 करोड़ की बजट से तैयार हुई विक्रांत रोणा ने दुनियाभर में 115-120 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के शानदार प्रदर्शन पर फिल्म निर्माता एसएस राजामौली ने ट्विटर पर लिखा कि विक्रांत रोणा की सक्सेस पर @KicchaSudeep को बधाई. सस्पेंस थ्रिलर से भरी विक्रांत रोना को दर्शकों ने खासा पसंद किया है और आने वाले समय में फिल्म की कमाई और बढ़ सकती है.
04:23 PM IST