Drishyam 2 Box Office Collection: अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' ने मारी दहाड़, फिल्म ने बढ़ाए 200 करोड़ की तरफ कदम
Drishyam 2 Box Office Collection Day 16: अब तक फिल्म ने 175 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई की है.
Drishyam 2 Box Office Collection Day 16: अजय देवगन (Ajay Devgan) स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) ने कमाल कर दिखाया गया है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. फिल्म का तीसरा वीकेंड चल रहा है, जहां फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली है. कमाई को देखते हुए लग रहा है कि फिल्म तीन हफ्ते पूरे होने तक 200 करोड़ रुपए के करीब पहुंच जाएगी. अब तक फिल्म ने 175 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. आइए जानते हैं कि फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई की है.
200 करोड़ रुपये की कमाई की तरफ बढ़ी 'दृश्यम 2'
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' 18 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने अब तक कुल 176.38 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इस तरह से फिल्म 200 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रही है. फिल्म 'दृश्यम 2' की अब तक की कमाई की बात करें तो पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 21.59 करोड़ रुपये, तीसरे दिन 27.17 करोड़ रुपये, चौथे दिन 11.87 करोड़ रुपये, पांचवें दिन 10.48 करोड़ रुपये, छठे दिन 9.55 करोड़ रुपये, सातवें दिन 8.62 करोड़ रुपये, आठवें दिन 7.87 करोड़ रुपये, नौवें दिन 14.05 करोड़ रुपये, दसवें दिन 17.32 करोड़ रुपये, ग्यारहवें दिन 5.44 करोड़ रुपये, बारहवें दिन 5.15 करोड़ रुपये, तेरहवें दिन 4.68 करोड़ रुपये, चौदहवें दिन 4.31 करोड़ रुपये की कमाई, पंद्रहवें दिन 4.45 करोड़ रुपये और सोलहवें दिन 8.45 करोड़ रुपये की कमाई की है.
#Drishyam2 witnesses significant growth on Day 16… Crosses ₹ 175 cr… Begins its glorious journey towards ₹ 200 cr… [Week 3] Fri 4.45 cr, Sat 8.45 cr. Total: ₹ 176.38 cr. #India biz. pic.twitter.com/0HC6xLpAnZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2022
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम 2(Drishyam 2) ने जिस हिसाब से कमाई कर ली है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म आने दिनों में अच्छी कमाई कर सकती है. वहीं हो सकती है कि फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर ले. इस फिल्म को टक्कर देने आई वरुण धवन की भेड़िया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है.
अभिषेक पाठक ने किया है 'दृश्यम 2' का डायरेक्शन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' के सामने वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' और आयुष्मान खुराना की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' चल रही है. अभिषेक पाठक के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'दृश्यम 2' में अजय देवगन के अलावा तब्बू, अक्षय खन्ना, श्रिया सरन, इशिता दत्ता, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला और मृणाल जाधव भी हैं. बताते चलें कि फिल्म 'दृश्यम 2' साल 2015 में आई 'दृश्यम' का दूसरा पार्ट है. ये फिल्म साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल की 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' का रीमेक है.
05:10 PM IST