Box Office: Dream Girl 2 का शानदार पहला वीकेंड, सबसे तेज 450 करोड़ रुपए कमाने वाले बनी Gadar 2
Dream Girl 2, Gadar 2, Box Office Collection: अगस्त का महीना फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा महीना रहा है. गदर 2, ओह माय गॉड 2 के बाद अब ड्रीम गर्ल 2 ने बॉक्स ऑफिस में पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है.
Dream Girl 2, Gadar 2, Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस के लिए अगस्त का आखिरी रविवार कई मायनों में यादगार रहा है. ड्रीम गर्ल 2 ने पहले वीकेंड में जहां 40 करोड़ रुपए से अधिक कमाई की है. वहीं पठान और बाहुबली 2 के बाद गदर 2 450 करोड़ रुपए कमाने वाली तीसरी फिल्म बन गई है. दोनों ही फिल्मों ने रविवार को डबल डिजिट में कमाई की है.ऐसे में अगस्त साल 2023 में फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़ा महीना रहा है.
Dream Girl 2, Gadar 2, Box Office Collection: पहले वीकेंड 40 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन
ट्रेड एनिलास्ट तरण आदर्श के मुताबिक रविवार को ड्रीम गर्ल 2 ने तीसरे दिन 16 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले शुक्रवार को 10.69 करोड़ रुपए, शनिवार को 14.02 करोड़ रुपए की कमाई की है. तीन दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 40.71 करोड़ रुपए हो गया है. गौरतलब है कि साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल ने पहले वीकेंड 44.57 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ड्रीम गर्ल 2 के लिए रक्षाबंधन की छुट्टी काफी अहम है. छुट्टी के दिन फिल्म के बिजनेस को बड़ा बूस्ट मिल सकता है.
#DreamGirl2 has a ROCK-SOLID opening weekend… The massy flavour has helped it score beyond metros / urban centres… Most importantly, the growth on Day 2 and 3 places #DG2 in a comfortable position… Fri 10.69 cr, Sat 14.02 cr, Sun 16 cr. Total: ₹ 40.71 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 28, 2023
Going… pic.twitter.com/MqYcN819vd
Dream Girl 2, Gadar 2, Box Office Collection: 450 करोड़ रुपए के पार पहुंची गदर 2
TRENDING NOW
गदर 2 ने तीसरे रविवार को 450 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 17वें दिन गदर 2 ने 16.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 7.1 करोड़ रुपए, तीसरे शनिवार को कमाई में 93 फीसदी से ज्यादा ग्रोथ दर्ज की गई है. तीसरे शनिवार को फिल्म ने लगभग 13.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. गदर 2 की अब कुल कमाई 456.05 करोड़ रुपए हो गई है.
THE HISTORIC RUN CONTINUES… #Gadar2 is UNBEATABLE and UNSHAKABLE in mass pockets… The jump on [third] Sat - Sun is an EYE-OPENER… Crosses ₹ 450 cr, begins its TRIUMPHANT MARCH towards ₹ 500 cr… [Week 3] Fri 7.10 cr, Sat 13.75 cr, Sun 16.10 cr. Total: ₹ 456.05 cr. #India… pic.twitter.com/lV3hd7Ii3U
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 28, 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
गदर 2 सबसे तेजी से 450 करोड़ रुपए की कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. गदर 2 ने 17वें दिन ये कलेक्शन किया है. बाहुबली 2 के हिंदी वर्जन ने 20वें दिन 450 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म पठान ने 18वें दिन 450 करोड़ रुपए की कमाई की थी. इससे पहले तीसरे शनिवार को गदर 2 ने केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया था.
10:56 AM IST