Box Office Collection: आयुष्मान खुराना ने 'Doctor G' बन किया दर्शकों के दिलों पर राज, Kantara ने भी तीसरे दिन कमा लिए इतने करोड़
Doctor G Box Office Collection: आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी ने पहले वीकेंड में 15 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है. वहीं कन्नड़ा फिल्म कांतारा ने भी 7 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है.
Doctor G Box Office Collection: बॉलीवुड के चहेते हीरो आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों में सोशल मुद्दों को बड़े ही फन अंदाज में उठाने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में एक और अनोखी कहानी के साथ आयुष्मान खुराना सिनेमाघरों में आए हैं. इस बार डॉक्टर जी (Doctor G) में उन्होंने एजुकेशन वर्ल्ड में स्टीरियोटाइपिंग को बखूबी दिखाया है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है. अब आगे आने वाले हफ्ते में फिल्म का फ्यूचर तय होगा. Doctor G ने अपने पहले वीकेंड में कुल 15.03 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है. फिल्म ने शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन किया.
रविवार को कमाए इतने करोड़
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि आयुष्मान की डॉक्टर जी (Doctor G) ने रविवार को कुल 5.94 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसके पहले फिल्म ने शनिवार को 5.22 करोड़ रुपये और शुक्रवार को 3.87 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. इसे मिलाते हुए फिल्म ने पहले वीकेंड में कुल 15.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म के लिए असली चुनौती सोमवार से शुरू होगी.
#DoctorG clocks a respectable weekend total... Ample growth on Day 2 and 3 gives it a strong chance... Day 4 is the decider, will give an indication of its journey ahead... Fri 3.87 cr, Sat 5.22 cr, Sun 5.94 cr. Total: ₹ 15.03 cr. #India biz. pic.twitter.com/pUDowTN02d
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2022
क्या है फिल्म की कहानी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
डॉक्टर जी (Doctor G) में आयुष्मान खुराना एक ऐसे मेडिकल स्टूडेंट बने हैं, जो ऑर्थोपेडिक पढ़ना चाहते हैं, लेकिन उन्हें गाइनो मिल जाता है. एक मेल डॉक्टर होते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ बनना उन्हें पसंद नहीं आता है. फिल्म उनके और उनके आस-पास बसे इसी स्टीरियोटाइपिंग को बड़े ही चुटीले ढंग से पेश करती है. फिल्म को बनाया है अनुभूति कश्यप ने, जो अनुराग कश्यप की बहन भी हैं.
कांतारा (Kantara) ने भी दिखाया दम
हिंदी बेल्ट के दर्शकों को साउथ की फिल्में भी बहुत पंसद आ रही है. कन्नड़ा सिनेमा की KGF 2 ने अभी हाल ही में कमाई के नए झंडे गाड़े थे बॉक्स ऑफिस पर. जिसके बाद एक और कन्नड़ा फिल्म आजकल चर्चा है. कांतारा (kantara) को मूल भाषा में 30 सितंबर को रिलीज किया गया था. हालांकि इसके हिंदी वर्जन को भी 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है. फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है.
#Kantara *#Hindi version* trends very well, achieving a breakthrough on Day 2 and 3... Glowing word of mouth is converting into footfalls... Day 4 expected to be bigger than Day 1... Fri 1.27 cr, Sat 2.75 cr, Sun 3.50 cr. Total: ₹ 7.52 cr. #India biz. Nett BOC. pic.twitter.com/mZFXeCxm0I
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 17, 2022
पहले वीकेंड में कमा लिए इतने करोड़
कांतारा (Kantara) के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले वीकेंड में ही 7.52 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसने शुक्रवार को 1.27 करोड़ रुपये, शनिवार को 2.75 करोड़ रुपये और रविवार को 3.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
05:02 PM IST